मालदा : मालदा जिले के वैष्णवनगर थाना क्षेत्र में भारत-बांग्लादेश सीमांत के नवादा इलाके से दो लाख रूपये के जाली नोट बीएसएफ की 24वीं बटालियन ने जब्त किये हैं. हालांकि इस घटना में किसी तस्कर की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है.
सोमवार देर रात एक प्लास्टिक बैग में लपेटकर रखे गये 2-2 हजार रुपये के 100 जाली नोट बरामद किये गये. बताया जाता है कि नोट सीमा उस पार से फेंके गये थे. इसी दौरान बीएसएफ के जवानों ने इसे देख लिया और पैकेट को अपने कब्जे में ले लिया.
इस दौरान मौका पाकर तस्कर भाग निकले. बीएसएफ ने बरामद नोटों को वैष्णवनगर थाना पुलिस को सौंप दिया है. पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है.