28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलकाता : इस आंदोलन को विरोधी दल दिल्ली ले जायेंगे : नायडू

कोलकाता : ममता बनर्जी को समर्थन देने धरना मंच पर पहुंचे आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि मैडम ( ममता बनर्जी) ने जो मुद्दा उठाया है, वह संघीय ढांचे की सुरक्षा के लिए बेहद जरूरी है. हम लोग इस आंदोलन को दिल्ली लेकर जायेंगे. वहां पर भाजपा विरोधी 23 पार्टियों के सभी […]

कोलकाता : ममता बनर्जी को समर्थन देने धरना मंच पर पहुंचे आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि मैडम ( ममता बनर्जी) ने जो मुद्दा उठाया है, वह संघीय ढांचे की सुरक्षा के लिए बेहद जरूरी है. हम लोग इस आंदोलन को दिल्ली लेकर जायेंगे. वहां पर भाजपा विरोधी 23 पार्टियों के सभी नेता उपस्थित रहेंगे. उन्होंने कहा कि आज देश में संवैधानिक संकट खड़ा हो गया है.

19 जनवरी को यूनाइटेड इंडिया का सपना लेकर जो सभा हुई थी, उसने देश को एक नयी राह दिखाई है. भाजपा को उखाड़ फेंकना वक्त की जरूरत है. मैडम इस आंदोलन का मुख्य स्तंभ हैं. जिस तरह से विरोधी दलों के नेताओं के पीछे विभिन्न जांच एजेंसियों को लगाया जा रहा है, वह काफी शर्मनाक है.
हमारे राज्य का जब बंटवारा हुआ तो हमने विशेष राज्य का दर्जा मांगा तो हमें नहीं दिया गया. उल्टे विभिन्न तरीके से परेशान किया जा रहा है.
मैडम एक राजनेता ही नहीं एक प्रशासक भी हैं. उनके तहत काम करनेवाले अधिकारियों और कर्मचारियों की रक्षा करना उनकी जिम्मेवारी है. लेकिन जिस तरह से उनको परेशान करने की कोशिश हो रही है.
वह शर्मनाक है. राज्य की कानून व्यवस्था की जिम्मेवारी राज्य सरकार की होती है, मैडम ने वही किया. अब हम लोग इस आंदोलन को दिल्ली लेकर जाएंगे. देश का विकास, संघीय ढांचे की रक्षा करने की इस लड़ाई में हम सभी लोग मजबूती के साथ एक हैं.
सीबीअाइ ने लगाये ये आरोप
राजीव कुमार के नेतृत्व में पूरी एसआइटी ने जांच आगे बढ़ाने की बजाय आरोपियों को बचाया, विशेषकर टीएमसी से जुड़े लोगों की.
एसआइटी ने जो सबूत दिये गये वह अधूरे थे. कॉल डिटेल की सूचना भी नहीं दी.
सर्विस प्रोवाइडर से मिली ऑरिजनल सीडीआर और राजीव कुमार द्वारा उपलब्ध करायी गयी सीडीआर में अंतर था.
राजीव कुमार ने कई बार समन भेजे जाने के बाद भी जांच में सहयोग नहीं किया.
कोर्ट का आदेश
राजीव कुमार शिलांग स्थित सीबीआइ दफ्तर में पेश हों, जांच में सहयोग करें
बंगाल के सीएस, डीजीपी, पुलिस कमिश्नर 18 तक अवमानना नोटिस का जवाब दें
कोलकाता पुलिस आयुक्त के प्रति कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं की जाये
राजीव कुमार को पूछताछ का सामना करने में कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए. हम नोटिस के जारी किये बिना कोई अवमानना नहीं कर सकते हैं. अवमानना तय करने से पहले दूसरे पक्ष को भी सुनना होगा.
रंजन गोगोई, सीजेआइ, सुनवाई के दौरान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें