Advertisement
बच्चे को ट्रेन में छोड़ मां ने लगायी छलांग, प्रेमी को लेकर पति से थी अनबन
हावड़ा : प्रेमी को लेकर पति के साथ रोज की खिचखिच से तंग आकर महिला ने ट्रेन से छलांग लगा दी. उसने अपने पांच साल के बच्चे को ट्रेन में ही छोड़ दिया और खुद चलती ट्रेन से कूद गयी. घटना दक्षिण पूर्व रेलवे के रामराजातल्ला स्टेशन के पास घटी है. महिला का नाम राइ […]
हावड़ा : प्रेमी को लेकर पति के साथ रोज की खिचखिच से तंग आकर महिला ने ट्रेन से छलांग लगा दी. उसने अपने पांच साल के बच्चे को ट्रेन में ही छोड़ दिया और खुद चलती ट्रेन से कूद गयी. घटना दक्षिण पूर्व रेलवे के रामराजातल्ला स्टेशन के पास घटी है. महिला का नाम राइ कर्मकार है.
गंभीर हालत में जख्मी महिला को हावड़ा जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया है. बताया जा रहा है कि कुछ दिनों पहले राइ कर्मकार चोरी-चुपके प्रेमी के साथ दीघा घूमने गयी थी.
इसकी खबर पति को लग गयी. इसके बाद दोनों के बीच विवाद शुरू हुआ. पति ने उसे उसके प्रेमी से मिलने मना कर दिया. तंग आकर गुरुवार सुबह वह बच्चे को लेकर घर से निकली आैर हावड़ा गामी ट्रेन में सवार हो गयी फिर रामराजातल्ला स्टेशन के पास चलती ट्रेन से छलांग लगा दी. उसकी हालत नाजुक बतायी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement