Advertisement
उल्टाडांगा में स्क्रब टाइफस से दो की मौत, कई बुखार से पीड़ित, निगम व स्वास्थ्य विभाग ने खोला हेल्थ कैंप
कोलकाता : अब तक पहाड़ों की बीमारी समझी जाने वाली स्क्रब टाइफस अब मैदानी इलाकों में भी तेजी से पांव पसार रही है. इसे महानगर के 32 नंबर वार्ड यानी उल्टाडांग के बासंती इलाके में देखी जा रही है. इस बुखार के कारण दो लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई बुखार के चपेट […]
कोलकाता : अब तक पहाड़ों की बीमारी समझी जाने वाली स्क्रब टाइफस अब मैदानी इलाकों में भी तेजी से पांव पसार रही है. इसे महानगर के 32 नंबर वार्ड यानी उल्टाडांग के बासंती इलाके में देखी जा रही है. इस बुखार के कारण दो लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई बुखार के चपेट में हैं. स्वास्थ्य विभाग तथा कोलकाता नगर निगम के चिकित्सकों के अनुसार कीट (पिस्सू) के काटने से पनपने वाले इस बुखार कई लोग पीड़ित है.
प्रशासन इस बीमारी से उक्त इलाके में एक व्यक्ति के मारे जाने की पुष्टि की है. जबकि स्थानीय लोगों का आरोप है कि स्क्रब टाइफस से दो लोगों की मौत हो चुकी है. इस बीमारी से मरने वालों में शुभमय मयरा (7) है तथा सोखीना बीबी (26) है. शिशु की मौत 18 नवंबर महानगर के बीसी राय शिशु अस्पताल जबकि सोखीना की मौत 6 नवंबर को कालीपूजा के दिन महानगर के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में हुई थी. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार शिशु की मौत टाइफस से हुई जबकि सोखीना के मौत की पुष्टी अब तक नहीं हो पायी है.
इलाके में मेडिकल कैंप की व्यवस्था
32 नंबर वार्ड में राज्य स्वास्थ्य विभाग तथा केएमसी की ओर से मेडिकल कैंप की व्यवस्था की गई है. शनिवार 9 लोगों के रक्त के नमूनों को संग्रह कर महानगर के आईडी हॉस्पिटल में जांच के लिए भेजा गया है. उधर, शनिवार को निगम के बोरो 3 के हेल्थ एग्जीक्यूटिव मेडिकल ऑफिसर, वार्ड 32 के मेडिकल ऑफिसर तथा आईडी हॉस्पिटल के मेडिसीन विभाग के विभागाध्यक्ष, लैब टेक्नीशियन तथा अस्पताल मेडिकल सुपरिटेंडेंट ने पूरे इलाके का दौरा किया तथा 9 लोगों के रक्त के नमूने को संग्रह कर जांच के लिए भेजा है.
टाइफस बुखार में सिरदर्द, सर्दी लगना, बुखार, शरीर में दर्द, शरीर पर लाल दाने निकलने जैसे लक्षण होते हैं. इस बीमारी का समय से उपचार कराने पर 8-12 दिन में मरीज ठीक हो सकता है. चिकित्सकों के अनुसार इलाके में चूहों की संख्या अधिक है, जिसके कारण टाइफस फैला हुआ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement