Advertisement
घर के लॉकर में था असली चेक, अकाउंट से निकल गये 20 लाख, चिकित्सक हुए बैंक धोखाधड़ी के शिकार
कोलकाता : घर के लॉकर में मौजूद है असली चेक, लेकिन उसी चेक नंबर के चेक से बैंक से 20 लाख रुपये निकाल लिये गये. घटना नेताजी नगर इलाके में स्थित एक सरकारी बैंक की है. पीड़ित का नाम प्रशांत कुमार गांगुली है. वह चितरंजन नेशनल मेडिकल कॉलेज के पूर्व चिकित्सक हैं. उन्होंने इसकी शिकायत […]
कोलकाता : घर के लॉकर में मौजूद है असली चेक, लेकिन उसी चेक नंबर के चेक से बैंक से 20 लाख रुपये निकाल लिये गये. घटना नेताजी नगर इलाके में स्थित एक सरकारी बैंक की है.
पीड़ित का नाम प्रशांत कुमार गांगुली है. वह चितरंजन नेशनल मेडिकल कॉलेज के पूर्व चिकित्सक हैं. उन्होंने इसकी शिकायत नेताजीनगर थाने में दर्ज करायी है. शिकायत में उन्होंने पुलिस को बताया कि उनके बैंक से मोबाइल पर एक मैसेज आया.
इस मैसेज में अकाउंट से 20 लाख रुपये निकाले जाने की जानकारी दी गयी थी. बैंक जाने पर पता चला कि उनके द्वारा जारी किये गये चेक से ही रुपये ट्रांसफर किये गये हैं. चेक नंबर देखने पर पता चला कि उस नंबर का चेक उनके घर में लॉकर में पड़ा हुआ है.
चिकित्सक का आरोप है कि उन्होंने बैंक के मैनेजर को अपना असली चेक दिखाया, तब मैनेजर को धोखाधड़ी का पता चला. इसकी शिकायत नेताजीनगर थाने में दर्ज करायी. बैंक में चेक जमा करनेवाले व्यक्ति की जानकारी हासिल कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement