27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेयर की कुर्सी पर बैठने से पहले फिरहाद ने की प्रशासनिक बैठक, शोभन को बताया योग ‘मेयर’

कोलकाता : कोलकाता के भावी मेयर फिरहाद हकीम के भविष्य पर तीन दिसंबर को फैसला होगा. इस दिन निगम में चुनाव कराया जायेगा. तृणमूल के पास वर्तमान में 122 पार्षद हैं, ऐसे में फिरहाद की जीत पक्की मानी जा रही है. उधर, इस चुनाव से पहले कोलकाता के भावी मेयर तथा दमकल व शहरी विकास […]

कोलकाता : कोलकाता के भावी मेयर फिरहाद हकीम के भविष्य पर तीन दिसंबर को फैसला होगा. इस दिन निगम में चुनाव कराया जायेगा. तृणमूल के पास वर्तमान में 122 पार्षद हैं, ऐसे में फिरहाद की जीत पक्की मानी जा रही है. उधर, इस चुनाव से पहले कोलकाता के भावी मेयर तथा दमकल व शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम शुक्रवार डीजी फायर तथा निगम आयुक्त के साथ बैठक की. बैठक में विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई. इस बैठक के बाद फिरहाद ने कहा कि महानगर के लिए डेंगू एक समस्या है. लेकिन इसका समाधान भी हमारे पास है.
जलजमाव की समस्या पर विशेष नजर
फिरहाद ने कहा कि महानगर के कुछ एक लो लैंड इलाके में जलजमाव की समस्या है. इनमें खिदिरपुर तथा बेहाला के कुछ इलाके शामिल हैं. इन इलाकों में जलजमाव ना हो इसके लिए खालों की ड्रेजिंग की जायेगी. महानगर में कुछ ऐसे भी खाल हैं जो रखरखाव के अभाव में भर चुके हैं.
ऐसे खालों को चिन्हित कर उनकी ड्रेजिंग की जायेगी. उन्होंने कहा कि विभिन्न पंपिंग स्टेशन की मदद से शहर के पानी को खालों तक पहुंचा दिया जायेगा. केंद्र सरकार के गंगा एक्शन प्लान के तहत इसे पूरा किया जायेगा, लेकिन वर्तमान सरकार के रहते हम गंगा एक्शन प्लान से लाभांवित नहीं हो सकते. नयी सरकार के आने के बाद ही उक्त केंद्रीय योजना का हमारी सरकार लाभ उठा सकेगी.
एक लाख पौधारोपण
पूरे महानगर सह पूरे राज्य में प्रदूषण की मात्रा को कम करने के लिए एक लाख पौधे लगाये जाने का निर्णय लिया गया है. उम्मीद है कि जल्द ही हम इस लक्ष्य को पूरा कर लेंगे.
सिंडिकेट राज पर लगेगी नकेल
भावी मेयर ने सीधे भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि ऐसा नहीं है कि बंगाल या कोलकाता में सिंडिकेट राज नहीं. कुछ बदमाश लोग हैं,जो इस घृणित कार्य को कर रहे हैं. ऐसे लोगों पर नकेल कसने के लिए प्रशासन भी तत्परतापूर्वक कार्य कर रहा है, लेकिन सिंडिकेट मामले में पश्चिम बंगाल बीजेपी शासित राज्य उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश तथा बिहार से काफी पीछे हैं, लेकिन सिंडिकेट को राज्य में फलने- फुलने नहीं दिया जायेगा.
शोभन को बताया योग्य मेयर
फिरहाद ने कोलकाता के पूर्व मेयर शोभन चटर्जी को दक्ष व योग मेयर बताया और कहा कि जिस तरह से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पूरे राज्य में विकास कार्य को आगे बढ़ाया वैसे ही शोभन चटर्जी ने कोलकाता के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है. उम्मीद करते हैं कि वह जल्द ही अपने पारिवारिक विवाद सुलझा कर दोबारा हमारे साथ कंधे से कंधा मिला कर कार्य करेंगे.
रत्ना ने फिरहाद से की मुलाकात
कोलकाता के पूर्व मेयर शोभन चटर्जी की पत्नी रत्ना चटर्जी शुक्रवार फिरहाद हकीम के घर पहुंच कर उन्हें शुभकामनाएं दी तथा शोभन के अधूरे कार्यों को पूरा करने की उम्मीद जतायी. रत्ना के अलावा तृणमूल विधायक डॉ निर्मल मांझी, वैशाली डालमिया समेत कई नेता-मंत्री फिरहाद को शुभकाना देने उनके घर पहुंचे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें