कोलकाता : महाछठ पूजा रविवार को नहाय खाय के साथ शुरू हो गया. चार दिनों तक चलने वाली इस पूजा में अब सूर्य को पहला अर्घ्य देने की तैयारियां चल रही हैं. इस पर्व को लेकर यहां खूब चहल-पहल बनी हुई है. चारों ओर छठ के गीत गूंजने लगे हैं. रविवार को छठ उत्सव की शुरुआत होते ही घर-घर में धार्मिक माहौल बन गया. रविवार को नहाय खाय के साथ उत्सव की शुरुआत हुई.
चार दिवसीय इस उत्सव की लड़ी में दूसरे दिन यानी सोमवार को तो खरना होगा और मंगलवार को सूर्य को पहला अर्घ्य दिया जायेगा. रविवार को व्रती महिलाओं ने प्रात:काल से ही स्नान-ध्यान कर व्रत का आरंभ किया. शुद्ध सात्विक बिना लहसुन-प्याज की लौकी और चना की सब्जी व दाल आदि खाकर व्रत का अनुष्ठान आरंभ हुआ.
अब सोमवार को दूसरे दिन भी व्रती महिलाएं पूरे दिन व्रत रखकर शाम को खरना करेंगी. यानि पूरे दिन के व्रत के बाद शाम को खीर-रोटी खायेंगी. इसके बाद मंगलवार को भगवान भास्कर को सायंकालीन व बुधवार को प्रात:कालीन अर्घ्य दिए जाएंगे. इसके लिए वैसे तो कई दिनों से बाजारों में खरीददारी का दौर चल रहा है लेकिन अब दो दिन बाजारों में भीड़ बढ़ने की संभावना है.
बाजारों में छठ का रंग खूब चढ़ा हुआ है. रविवार को भी काफी लोग खरीदारी के लिए पहुंचे. सोमवार को भीड़ बढ़ सकती है. सूर्य को पहला अर्घ्य देने के लिए इसी दिन आमतौर पर ज्यादा खरीदारी होती है. महानगर में छठ पूजा के लिए कई स्थानों पर तैयारी की गई है. पूजा स्थल पर लोगों को किसी तरह की दिक्कत न आये, इसके लिए मुकम्मल व्यवस्था की जा रही है.