Advertisement
कोलकाता : 23 अक्तूबर को रेड रोड पर आयोजित होगा मेगा कार्निवल, होंगी 74 खास प्रतिमाएं
कोलकाता : इस साल 23 अक्तूबर मंगलवार को रेड रोड पर पूजा कार्निवल का आयोजन होगा. इसमें 74 पूजा कमेटियों की प्रतिमाएं श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ शामिल होंगी. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोलकाता और आसपास के जिलों की बेहतरीन पूजा प्रतिमाओं का दर्शन कराने के लिए इस कार्निवल की शुरुआत की है. कार्यक्रम […]
कोलकाता : इस साल 23 अक्तूबर मंगलवार को रेड रोड पर पूजा कार्निवल का आयोजन होगा. इसमें 74 पूजा कमेटियों की प्रतिमाएं श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ शामिल होंगी.
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोलकाता और आसपास के जिलों की बेहतरीन पूजा प्रतिमाओं का दर्शन कराने के लिए इस कार्निवल की शुरुआत की है. कार्यक्रम में 20 हजार लोगों के बैठ कर प्रतिमाओं के दर्शन का इंतजाम किया गया है. दुर्गा पूजा खत्म होने के साथ लोगों को इस कार्निवल का बेसब्री से इंतजार रहता है.
उधर, दशमी के साथ ही मां दुर्गा की प्रतिमाओं का विसर्जन जारी है. रविवार तक शहर की ज्यादातर पूजा कमेटियों की प्रतिमाओं का विसर्जन हो जायेगा.
कार्निवल से मुदियाली क्लब हुआ अलग: मेगा पूजा कार्निवल से दक्षिण कोलकाता की प्रख्यात पूजा कमेटी मुदियाली क्लब ने खुद को अलग कर लिया है. कमेटी ने साफ कर दिया है कि वह इस कार्निवल में हिस्सा नहीं लेगी. इसकी जानकारी राज्य सरकार को पत्र के माध्यम से दे दी गयी है.
उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार के सूचना व संस्कृति विभाग की ओर से विश्व बांग्ला शारद सम्मान 2018 के दौरान 11 पूजा कमेटियों को सर्वश्रेष्ठ प्रतिमा के लिए विजेता घोषित किया गया है. इसमें मुदियाली क्लब भी शामिल है. इन पूजा कमेटियों को अपनी प्रतिमाओं को कार्निवल में शामिल करने का प्रस्ताव दिया गया था. साथ ही पूजा कमेटियों को कार्निवल के दिन मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पुरस्कृत करेंगी.
इसके बावजूद मुदियाली क्लब से स्वयं को इस कार्निवल से दूर कर लिया है. नवमी के दिन मुदियाली क्लब ने अपने आधिकारिक फेसबुक अकाउंट पर लिखा कि वह विजयदशमी के दिन मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन करेगी. क्लब ने कहा कि वह 83 वर्षों से पूजा का आयोजन करते आ रहा है. हमेशा परंपरा के अनुसार, कमेटी दशमी के दिन ही प्रतिमा विसर्जित करती है. कमेटी ने शुक्रवार को प्रतिमा का विसर्जन कर दिया.
मुख्यमंत्री ने की है पूजा को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने की पहल
आयेंगे कई विदेशी मेहमान
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने वर्ष 2016 में पूजा कार्निवल की शुरुआत की थी. वर्ष 2016 में 30 प्रतिमाएं शामिल की गयी थीं. वहीं, वर्ष 2017 में इनकी संख्या बढ़ा कर 56 हो गयी. इस साल 75 कमेटियों को न्योता दिया गया है. गौरतलब है कि इस बार राज्य सरकार ने टेम्स फेस्टिवल के साथ समझौता किया है. लंदन से टेम्स फेस्टिवल के प्रतिनिधि आयेंगे. राज्य सचिवालय के सूत्रों के अनुसार, बांग्लादेश, भूटान सहित अन्य पड़ोसी देशों के प्रतिनिधि भी इस कार्निवल में पहुंचेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement