Advertisement
कोलकाता :विभिन्न देशों के कांसुल जनरल ने सीएम से की मुलाकात
कोलकाता :पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार शाम कालीघाट स्थित अपने आवास पर कुछ विदेशी मेहमानों से मुलाकात की. इस संदर्भ में सीएम ने ट्वीट कर जानकारी देते हुए कहा कि अमेरिका, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, चीन और बांग्लादेश के कांसुल जनरल ने शनिवार शाम उनके निवास पर उनसे मुलाकात की. सिर्फ यही […]
कोलकाता :पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार शाम कालीघाट स्थित अपने आवास पर कुछ विदेशी मेहमानों से मुलाकात की. इस संदर्भ में सीएम ने ट्वीट कर जानकारी देते हुए कहा कि अमेरिका, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, चीन और बांग्लादेश के कांसुल जनरल ने शनिवार शाम उनके निवास पर उनसे मुलाकात की. सिर्फ यही नहीं, मुख्यमंत्री ने विदेशी प्रतिनिधियों के उनके प्रवेश करने के पूरे कार्यक्रम को फेसबुक पर लाइव किया.
मुख्यमंत्री ने आगे बताया कि विदेशी प्रतिनिधियों ने उनसे पूजा की परंपरा और उन्होंने जिन पंडालों का उद्घाटन किया है, उसके बारे में जानकारियां हासिल की. सीएम ने सभी प्रतिनिधियों को बताया कि राज्य में सभी धर्मों के त्योहारों को समान उत्साह के साथ मनाया जाता है. इस मौके पर राज्य के शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम भी उपस्थित रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement