27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो अक्तूबर को बैरकपुर में गांधी स्मारक संग्रहालय में होगा उद्घाटन समारोह

कोलकाता : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सत्य और अहिंसा के विचारों व उनके आदर्शों को पूरे बंगाल में जन-जन तक फैलाना ही मूल उद्देश्य है और यह बहुत जरूरी है क्योंकि जिस तरह से हिंसाएं हो रही हैं, उसके लिए अति आवश्यक है. गुरुवार को महात्मा गांधी 150 सेलिब्रेशन कमेटी की ओर से प्रेस क्लब […]

कोलकाता : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सत्य और अहिंसा के विचारों व उनके आदर्शों को पूरे बंगाल में जन-जन तक फैलाना ही मूल उद्देश्य है और यह बहुत जरूरी है क्योंकि जिस तरह से हिंसाएं हो रही हैं, उसके लिए अति आवश्यक है. गुरुवार को महात्मा गांधी 150 सेलिब्रेशन कमेटी की ओर से प्रेस क्लब में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में उपस्थित कमेटी के सदस्य व सांसद प्रदीप भट्टाचार्य ने ये बातें कहीं.
उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार ने गांधी जी के के विचारों को फैलाने के लिए उनसे जुड़े सभी कार्यों के लिए एक कमेटी बनायी है लेकिन उसमें खुद ही मुख्य सचिव को चेयरमैन बनाया गया है, जबकि गांधी के विचारधारा वाले किसी भी लोगों को नहीं रखा गया है. इससे दुर्भाग्य की और क्या बात है.
उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी के 150 वी जयंती को मनाने व उनके आदर्शों को जनजन तक पहुंचाने के लिए तीन जून 2018 को बैरकपुर के गांधी स्मारक संग्रहालय के चेयरमैन नारायण बसु के नेतृत्व में एक कमेटी का गठन हुआ. जिसके बसु अध्यक्ष हुए हैं. इसमें कई क्षेत्र से लोग जुड़े हैं. यह कमेटी दो अक्तूबर 2018 से लेकर 2 अक्तूबर 2019 तक साल व्यापी कार्यक्रम को आयोजित करेंगी.इस साल गांधी जयंती पर बैरकपुर के गांधी स्मारक संग्रहालय में एक उद्घाटन समारोह होगा. फिर साल व्यापी तरह-तरह के कार्यक्रम होंगे. इनमें जिलों में सेमिनार से लेकर बंगाल के सेंकेंडरी स्कूलों में बच्चों को गांधी पर आधारित पुस्तकें बांटी भी जायेंगी.
इस साल दो अक्टूबर को होने वाले समारोह का उद्घाटन पूर्व राज्यपाल श्यामल कुमार सेन करेंगे. साथ ही विश्वभारती विश्वविद्यालय के कुलपति सबुजकलि सेन, सांसद दिनेश त्रिवेदी, विधायक रविरंजन चट्टोपाध्याय समेत काफी लोग उपस्थित रहेंगे. प्रेस क्लब में संवाददाता सम्मेलन के दौरान मौके पर सर्वोच्च न्यायालय के पूर्व जज अशोक गांगुली, कमेटी के अध्यक्ष नारायण बसु, सचिव प्रतिक घोष समेत अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें