Advertisement
स्कूल खुले रहेंगे, नहीं होगी कोई परीक्षा, दूर से आनेवाले विद्यािर्थयों को किया गया मना
कोलकाता : भाजपा द्वारा आहूत बंद के दौरान हालांकि शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने जनजीवन को सामान्य बनाये रखने के लिए हरसंभव कदम उठाये जाने का आश्वासन दिया है. फिर भी विद्यार्थियों की सुविधा के लिए स्कूलों ने बुधवार को होनेवालीं सभी तरह की परीक्षाओं को फिलहाल स्थगित कर दिया है. कई निजी स्कूलों के […]
कोलकाता : भाजपा द्वारा आहूत बंद के दौरान हालांकि शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने जनजीवन को सामान्य बनाये रखने के लिए हरसंभव कदम उठाये जाने का आश्वासन दिया है. फिर भी विद्यार्थियों की सुविधा के लिए स्कूलों ने बुधवार को होनेवालीं सभी तरह की परीक्षाओं को फिलहाल स्थगित कर दिया है.
कई निजी स्कूलों के प्रिंसिपलों का कहना है कि सामान्य दिनों की तरह स्कूल खुले रहेंगे, लेकिन कोई परीक्षा नहीं होगी. कलकत्ता पब्लिक स्कूल, बागुईहाटी स्कूल की हैडमिस्ट्रेस शोभा सिंह का कहना है कि बंगाल में आये दिन बंद होते रहते हैं. स्कूलों को बंद नहीं किया जा सकता है. स्कूल खुले रहेंगे. छात्र अपनी सुविधा के अनुसार आयेंगे.
बुधवार को कोई टेस्ट नहीं होगा. वहीं, बिरला हाइस्कूल की प्रिंसिपल मुक्ता नैन ने कहा कि हमारे ब्वायेज व गर्ल्स सेक्शन दोनों स्कूल खुले रहेंगे. मुकुंदपुर सहित सभी शाखाएं खुली रहेंगी. इस विषय में अलबनी हॉल पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल टेरेंस जॉन ने कहा कि स्कूल सामान्य दिनों की तरह खुला रहेगा. बंद के कारण बच्चों को परेशानी न हो, इसलिए एक विकल्प भी रखा गया है. अगर दूर से आनेवाले विद्यार्थियों को आने में परेशानी हो तो उन्हें आने से मना कर दिया गया है.
हालांकि आधिकारिक ताैर पर छुट्टी की कोई घोषणा नहीं की गयी है. बंद को देखते हुए फिलहाल स्कूल की कक्षा छह से 12 तक की अर्द्ध-वार्षिक परीक्षाएं रद्द कर दी गयी हैं. हावड़ा के एक स्कूल के प्रिंसिपल ने बताया कि बुधवार को स्कूल खुला रहेगा, लेकिन कोई टेस्ट नहीं होगा. केंद्रीय विद्यालय साॅल्टलेक के एक शिक्षक ने बताया कि हमारा स्कूल सरकारी है, यहां कोई भी पार्टी बंद बुलाये, स्कूल पर कोई असर नहीं पड़ता है. हो सकता है, 5-10 प्रतिशत बच्चों की उपस्थिति कम रहे.
वहीं, सरकारी स्कूलों के शिक्षकों का कहना है कि सभी स्कूल खुले रहेंगे.इस विषय में रिसड़ा स्वतंत्र हिंदी विद्यालय के हेडमास्टर राम पुकार सिंह का कहना है कि सरकारी आदेश के अनुसार कोई भी स्कूल का शिक्षक या कर्मचारी 25, 26, 27 सितंबर को छुट्टी नहीं ले सकता है. इन तीनों दिनों में लीव या मेडिकल का अवकाश भी स्वीकार नहीं किये जायेंगे.
सभी सरकारी अनुदान प्राप्त स्कूलों में सामान्य रूप से ही क्लास चलेगी. वैसे भाजपा द्वारा आहूत बंद है, तो रिसड़ा, हुगली, भद्रेश्वर, बाली जैसे इलाकों में ट्रेन सेवाएं बाधित होने के कारण इन इलाकों के स्कूलों में छात्रों की संख्या कम हो सकती है. हमारे यहां ज्यादातर आसपास के इलाके के बच्चे ही आते हैं. यहां ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ेगा.
वहीं, आदर्श हिंदी स्कूल, मोमिनपुर के एक शिक्षक का कहना है कि स्कूल सामान्य दिनों की तरह ही चलेगा, हो सकता है कि कुछ बच्चे बंद के कारण गैरमाैजूद रहें. बंद को लेकर डीपीएस, मेगा सिटी स्कूल के एक शिक्षक ने बताया कि स्कूल की छुट्टी की घोषणा अभी तक नहीं की गयी है. स्कूल सामान्य दिनों की तरह खुला रहेगा. वहीं, दक्षिण कोलकाता के एक निजी स्कूल के प्रिंसिपल का कहना है कि स्कूल सामान्य रूप से चलेगा. जिन बच्चों को आने में असुविधा होगी, तो उन्हें आने के लिए मना कर दिया गया है. बुधवार को कोई परीक्षा नहीं रखी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement