Advertisement
कोलकाता : फॉरवर्ड ब्लॉक दफ्तर में मृतक की हुई पहचान
कोलकाता : मध्य कोलकाता के सेंट्रल एवेन्यू में स्थित फॉरवर्ड ब्लॉक पार्टी दफ्तर परिसर से मृत मिले व्यक्ति की पहचान कर ली गयी है. उसकी पत्नी ने मृतक की पहचान कनाई साधुखां (43) के रुप में की. मृतक की पत्नी ने बताया कि वह नदिया जिले के हांसखाली की रहनेवाली है. अप्रैल महीने में दीघा […]
कोलकाता : मध्य कोलकाता के सेंट्रल एवेन्यू में स्थित फॉरवर्ड ब्लॉक पार्टी दफ्तर परिसर से मृत मिले व्यक्ति की पहचान कर ली गयी है. उसकी पत्नी ने मृतक की पहचान कनाई साधुखां (43) के रुप में की. मृतक की पत्नी ने बताया कि वह नदिया जिले के हांसखाली की रहनेवाली है.
अप्रैल महीने में दीघा से लौटने के बाद उसके पति को काफी बुखार हो गया था. इस बुखार में उनकी दिमागी हालत काफी खराब हो गयी. कुछ दिनों तक इलाके में इलाज कराने के बाद चिकित्सकों की सलाह पर उसे एसएसकेएम अस्पताल के निकट स्थित बांगुर इंस्टीच्यूट ऑफ न्यूरोलॉजी अस्पताल में उसका इलाज चल रहा था. 26 अगस्त को उसके पति अस्पताल से फरार हो गये थे.
भवानीपुर थाने में पति के लापता होने की शिकायत दर्ज करायी थी. इसके बाद से उसकी तलाश की जा रही थी. अचानक उन्हें पता चला कि सेंट्रल एवेन्यू में एक व्यक्ति का शव पाया गया. इसके बाद वह पुलिस से मिली और पति की शिनाख्त की. वहीं इस मामले में कोलकाता पुलिस के संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) प्रवीण त्रिपाठी ने बताया कि पत्नी द्वारा शव की शिनाख्त करने के बाद शुक्रवार को उसके हवाले कर दिया जायेगा.
मृत व्यक्ति के बेटे से उसका डीएनए टेस्ट कर पुलिस पूरी तरह से आश्वस्त होगी. वहीं वह कैसे अस्पताल से बाहर निकला और इतने दिनों तक कहां था, वह पार्टी कार्यालय कैसे पहुंचा. इन सभी सवालों का जवाब जानने के लिए सीसीटीवी की मदद ले रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement