27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हावड़ा : माझेरहाट हादसे से मिली वार्निंग अब बंकिम सेतु पर नो पार्किंग

हावड़ा : माझेरहाट ब्रिज हादसे से सीख लेते हुए हावड़ा नगर निगम ने बंकिम सेतु से पार्किंग हटाने का फैसला लिया है. अब ब्रिज पर पार्किंग किये जाने पर पुलिस कार्रवाई करेगी. इस पुराने ब्रिज पर वर्षों से बसों आैर अन्य वाहनों की पार्किंग की जाती थी, लेकिन माझेरहाट ब्रिज टूटने के बाद बंकिम ब्रिज […]

हावड़ा : माझेरहाट ब्रिज हादसे से सीख लेते हुए हावड़ा नगर निगम ने बंकिम सेतु से पार्किंग हटाने का फैसला लिया है. अब ब्रिज पर पार्किंग किये जाने पर पुलिस कार्रवाई करेगी. इस पुराने ब्रिज पर वर्षों से बसों आैर अन्य वाहनों की पार्किंग की जाती थी, लेकिन माझेरहाट ब्रिज टूटने के बाद बंकिम ब्रिज की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कई सवाल किये जा रहे थे. सोमवार को नगर निगम की ओर से पार्किंग हटाने का फैसला किया गया है.
ऋषि बंकिम चंद्र सेतु 940 मीटर लंबा है, जो दो थानों के दायरे में पड़ता है. 940 में 440 मीटर हावड़ा थाना आैर बाकी के 500 मीटर गोलाबाड़ी थाना के अंतर्गत है. यह सेतु मध्य हावड़ा के लिए गेट वे है. इसी सेतु के जरिये मध्य हावड़ा के साथ ग्रामीण हावड़ा की ओर जाने वाले वाहन गुजरते हैं. बंगवासी मोड़ से गर्ल्स कॉलेज तक हावड़ा थाना के अंतर्गत है, जबकि बाकी का क्षेत्र गोलाबाड़ी थाना के अधीन है.
बंकिम सेतु की रक्षा करना जरूरी है. यह बहुत महत्वपूर्ण सेतु है. पार्किंग अब इस सेतु पर नहीं की जायेगी. पहले चरण में यह फैसला लिया गया है. आने वाले दिनों में सेतु से संबंधित आैर भी फैसले लिये जायेंगे. किसी भी हालत में सेतु को नुकसान से बचाना होगा. सेतु का मरम्मत कार्य भी जल्द हो, इसके लिए संबंधित विभाग से बातचीत की जायेगी.
-डॉ रथीन चक्रवती, मेयर, हावड़ा नगर निगम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें