28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंडाल : ग्रामीण मित्र बैंक एजेंट की हत्या

बैग को लेकर छीना-झपटी में चलायी गयी गोली, पुलिस जुटी जांच में घटनास्थल पर पहुंचे मेयर जितेंद्र तिवारी ने पुलिस पर जताया भरोसा अंडाल : अंडाल थाना अंतर्गत जामबाद बनियाडीह मोड़ पर स्थित पंजाब नेशनल बैंक के ग्रामीण मित्र बैंक के एजेंट कार्यालय में मंगलवार को दिनदहाड़े बाइक सवार दो अपराधियों ने धावा बोलकर एक […]

बैग को लेकर छीना-झपटी में चलायी गयी गोली, पुलिस जुटी जांच में
घटनास्थल पर पहुंचे मेयर जितेंद्र तिवारी ने पुलिस पर जताया भरोसा
अंडाल : अंडाल थाना अंतर्गत जामबाद बनियाडीह मोड़ पर स्थित पंजाब नेशनल बैंक के ग्रामीण मित्र बैंक के एजेंट कार्यालय में मंगलवार को दिनदहाड़े बाइक सवार दो अपराधियों ने धावा बोलकर एक लाख रुपये लूट लिये.
प्रतिवाद करने पर गोली मार कर एजेंट सुप्रकाश बनर्जी (35) की हत्या कर दी और भाग निकले. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस उपायुक्त (ईस्ट) अभिषेक मोदी के नेतृत्व में पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे तथा जांच की. श्री मोदी ने कहा कि अपराधी लूट की मंशा से आये थे.
शीघ्र ही उनकी गिरफ्तारी की जायेगी. आसनसोल के मेयर सह स्थानीय विधायक जितेंद्र तिवारी तथा प्रखंड तृणमूल अध्यक्ष नरेन्द्रनाथ चक्रवर्ती भी वहां पहुंचे. श्री तिवारी ने कहा कि पुलिस पर उन्हें पूरा भरोसा है कि अपराधी शीघ्र गिरफ्त में होंगे. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
घटनास्थल एजेंट कार्यालय है. उसमें से खाता धारक को अधिकतम 20 हजार रुपये तक निकासी करने का अधिकार है. जबकि एटीएम से 10 हजार रुपये तक की निकासी हो सकती है. कार्यालय में एजेंट सुकुमार अकेले ही रहते थे.
प्रत्यक्षदर्शी माया देवी बाउरी ने कहा कि वह ग्रामीण मित्र बैंक में राशि निकालने आयी थी. सुप्रकाश ऑफिस में थे तथा रुपयों से भरा बैग उनके बगल में था. दोपहर 2:10 बजे ग्लैमर बाइक पर सवार दो युवक कार्यालय के समक्ष रुके. चालक ने हेलमेट पहन रखा था, जबकि पीछे बैठे युवक का चेहरा खुला था. दोनों युवकों ने सुप्रकाश से रुपयों से भरा बैग देने को कहा. देने से इंकार करने पर दोनों ने बलपूर्वक बैग उठा लिया और जाने लगे. पीछे से सुप्रकाश ने बैग लेने की कोशिश की. सीट पर बैठे अपराधी ने पाइपगन से उनके सिर में गोली मार दी. सुप्रकाश जमीन पर गिर गया और अपराधी बाइक से भाग निकले.
पास स्थित गैरेज मिस्त्री शेख मुबारक दौड़कर आया और शोर मचाना शुरू किया. इसकी सूचना अंडाल थाना पुलिस को दी गयी. सुप्रकाश को इलाज के लिए रानीगंज अस्पताल ले जाया जाने लगा. रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस उपायुक्त श्री मोदी ने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि अपराधी लूट के उद्देश्य ही आये थे. बैंक अधिकारी से पूरी जानकारी ली जा रही है.स्थानीय विधायक जितेंद्र तिवारी, पांडेश्वर ब्लॉक अध्यक्ष नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती सहित स्थानीय नेता पहुंच स्थिति का जायजा लिया. श्री तिवारी ने कहा कि उन्हें पुलिस पर भरोसा है. दोषी को जल्द ढूंढ निकालने की प्रयास करेंगे अधिकारियों ने आश्वासन दिया है मामले की छानबीन गहरायी से हो रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें