24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस का लोगों से आवेदन : जाम से बचने के लिए कुछ सड़कों का कम करें प्रयोग

कोलकाता : माझेरहाट ब्रिज के टूटने की घटना के बाद बेहला से कोलकाता की तरफ आने वाले वाहनों के कुछ रास्तों को ही चुनने के कारण उन सड़कों पर घंटों जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है. इससे छुटकारा पाने के कारण कोलकाता पुलिस की तरफ से वाहन चालकों को कुछ अन्य रास्तों को विकल्प […]

कोलकाता : माझेरहाट ब्रिज के टूटने की घटना के बाद बेहला से कोलकाता की तरफ आने वाले वाहनों के कुछ रास्तों को ही चुनने के कारण उन सड़कों पर घंटों जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है. इससे छुटकारा पाने के कारण कोलकाता पुलिस की तरफ से वाहन चालकों को कुछ अन्य रास्तों को विकल्प के तौर पर चुनने का आवेदन किया गया है.
कोलकाता पुलिस के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (1) विनीत गोयल ने लालबाजार में एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि बेहला से कोलकाता की तरफ आने वाले वाहन चालक तारातल्ला रोड, हाइड रोड, रिमाउंट रोड, डीएच रोड व सीजीआर रोड के बजाय विकल्प रास्तों के तौर पर गोरचा रोड, ट्रांसपोर्ट डीपो रोड व हबकन रोड को चुन सकते हैं. इसके अलावा व्यस्ततम ऑफिस समय के दौरान वाहन चालक जेम्स लांग सरणी के रास्ते को नहीं पकड़ कर अन्य मार्ग को पकड़ सकते हैं.
बारिश के कारण कुछ रास्तों की बदहाल दशा को सुधारने का काम अन्य सरकारी एजेंसी कर रही है. जल्द ,सड़कों की मरम्मत करने के बाद चालक फिर से इन सड़कों को चुन सकते हैं. तारातल्ला से कोलकाता की तरफ आने वाले रास्तों में जगह-जगह पर विकल्प के रास्तों के बारे में पोस्टर व बैनर लगाकर चालकों को जागरूक किया जा रहा है, जिससे जाम से बचने व बेहतर ट्रैफिक व्यवस्था पाने के कारण वे विकल्प के रास्तों को चुन सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें