Advertisement
कोलकाता : 20 फ्लाइओवर की समयसीमा हो चुकी है खत्म, लोगों के असहयोग से मरम्मत कार्य हो रहा प्रभावित : ममता बनर्जी
कोलकाता : राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को राज्य सचिवालय में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए बताया कि महानगर के 20 फ्लाइओवर की समय-सीमा पूरी हो चुकी है और इनकी जल्द से जल्द मरम्मत होना बहुत जरूरी है. राज्य सरकार इनकी मरम्मत करने के लिए तैयार भी है, लेकिन कई स्थानों पर लोगों […]
कोलकाता : राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को राज्य सचिवालय में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए बताया कि महानगर के 20 फ्लाइओवर की समय-सीमा पूरी हो चुकी है और इनकी जल्द से जल्द मरम्मत होना बहुत जरूरी है. राज्य सरकार इनकी मरम्मत करने के लिए तैयार भी है, लेकिन कई स्थानों पर लोगों की असहयोगिता की वजह से मरम्मत कार्य पूरा नहीं हो पा रहा.
उन्होंने बताया कि महानगर स्थित उल्टाडांगा फ्लाइओवर, सियालदह फ्लाइओवर, सांतरागाछी फ्लाइओवर, बेलगाछिया, ढाकुरिया, बाघाजतिन व चिंगड़ीहाटा फ्लाइओवर सहित 20 फ्लाइओवर की मरम्मत काफी जरूरी है. लेकिन कई फ्लाइओवर के नीचे लोगों की दुकानें हैं. राज्य सरकार व निगम द्वारा लाेगों को अन्य जगहों पर कुछ दिनों के शिफ्ट होने का आग्रह किया जा रहा है, लेकिन लोग हमारी बातों को नहीं सुन रहे.
मुख्यमंत्री ने कहा कि सियालदह, बेलगाछिया व उल्टाडांगा ब्रिज की हालत काफी खस्ता है, जिसकी मरम्मत अत्यंत जरूरी है. लेकिन सियालदह बाजार के लोग हमारी बात सुन ही नहीं रहे. अगर हमें मरम्मत करने ही नहीं दिया जायेगा, तो कैसे चलेगा. साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन फ्लाइओवर की समय-सीमा खत्म हो चुकी है, उन पर भारी वाहनों व ओवरलोडेड गाड़ियों को नहीं ले जाया जा सकता. इन फ्लाइओवरों पर छोटे व पब्लिक ह्वेकिल को ही ले जाने की अनुमति होगी.
ब्रिजों के नीचे के अवैध कब्जा हटाने का निर्देश
इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने महानगर के विभिन्न ब्रिजों के नीचे अवैध रूप से रह रहे लोगों को वहां से हटाने का निर्देश दिया है. मुख्यमंत्री ने पुलिस को सभी ब्रिजों के नीचे लोगों को हटा कर वहां अपना कब्जा करने का आदेश दिया है. साथ ही यह भी कहा है कि अगर जरूरत पड़ी, तो उन लोगों को बसने के लिए कोई और जगह दी जायेगी. लेकिन ब्रिज के नीचे किसी को भी रहने की अनुमति नहीं दी जायेगी. इससे ब्रिज की सुरक्षा खतरे में पड़ सकती है.
पीजी में घायलों से मिलीं मुख्यमंत्री
कोलकाता. माझेरहाट की घटना में घायल हुए अधिकतर लोगों को एसएसकेएम (पीजी) में भरती कराया गया है. घायलों से मुलाकात करने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी गुरुवार की शाम 6.15 बजे पीजी पहुंचीं. अस्पताल पहुंच कर वह सीधे ऑब्जर्वेशन वार्ड पहुंच कर वहां भरती घायलों से मुलाकात कीं.
इसके वाद वह अस्पताल के मेन ब्लॉक पहुंची. यहां उन्होंने नजरूल मोल्ला से मुलाकात की. इसके बाद उन्होंने अस्पताल में उपस्थित संवाददाताओं को बताया कि यहां भरती सभी घायलों की सेहत अब स्थिर है. उन्होंने कहा कि वह इस संबंध में चिकित्सकों से भी बात की है. सीएम शाम 6.35 बजे तक अस्पताल में मौजूद थीं.
केएमडीए ने शुरू की महानगर के सभी फ्लाइओवर की जांच
कोलकाता : कोलकाता के विकास कार्यों और संरचनाओं की देखरेख करनेवाली संस्था कोलकाता मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी (केएमडीए) के अधिकारी यहां के सभी फ्लाईओवरों की हालत की समीक्षा करने में जुट गये हैं.
गुरुवार सुबह से ही केएमडीए के अधिकारी ढाकुरिया, बाघाजतिन, चिंगड़ीघाटा आदि फ्लाइओवरों की समीक्षा के लिए पहुंच रहे हैं. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बुधवार को राज्य के शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम ने इसे लेकर राइटर्स बिल्डिंग में अहम बैठक की थी. उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया है कि राजधानी में स्थित सभी फ्लाईओवरों की हालत की समीक्षा होनी चाहिए और जहां भी जरूरत हो बिना देरी किए निर्माण कार्य शुरू किया जाना चाहिए. इसके बाद अधिकारियों ने विभिन्न फ्लाइओवरों का दौरा कर उनके हालत को समझने का काम शुरू कर दिया है. उन्होंने बताया कि कोलकाता में केएमडीए के अधीन करीब 8-9 फ्लाईओवर हैं.
इन सब की समीक्षा की जा रही है. उन्होंने बताया कि 2013 में उल्टाडांगा फ्लाईओवर के साइड वालों में एक ट्रक ने टक्कर मार दी थी जिसके बाद करीब 40 मीटर लंबाई स्टील का गार्डर बाहर निकल गया था. यह करीब 1.29 किलोमीटर लंबा फ्लाईओवर है एवं इसकी हालत को लेकर गाहे-बगाहे चिंता बनी रहती है. विशेष तौर पर इसकी निगरानी की जा रही है इसी तरह से पिछले साल 54 साल पुराने ढाकुरिया ब्रिज में भी दरार देखी गयी थी, जिसकी मरम्मत की गयी थी. इसमें 40 दिनों का समय लगा था.
इसी तरह से बाघा जतिन फ्लाईओवर में भी पिछले साल दरार आने के बाद उसकी मरम्मत की गयी थी. इएम बाइपास पर स्थित चिंगड़ीघाटा फ्लाइओवर की भी मरम्मत केएमडीए के अधिकारियों ने करायी थी. अब एक बार फिर माझेरहाट फ्लाइओवर दुर्घटना के बाद अधिकारी सतर्क हो गये हैं और संभावित दुर्घटना को टालने के मद्देनजर सभी फ्लाइओवरों का दौरा कर उसके हालात की समीक्षा की जा रही है.
सीएम के आदेश पर उठे सवाल भारी वाहन के प्रवेश पर रोक
आदेश मानने से बिगड़ जायेगी स्थिति
ट्रक ऑपरेटर्स एसोसिएशन ने कहा : पहले मूलभूत सुविधाएं विकसित करें
कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा राज्य में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक संबंधी आदेश पर फेडरेशन ऑफ वेस्ट बंगाल ट्रक ऑपरेटर्स एसोसिएशन ने सवाल उठाया है. फेडरेशन ऑफ वेस्ट बंगाल ट्रक ऑपरेटर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष महेंद्र सिंह गिल ने मुख्यमंत्री द्वारा संवाददाता सम्मेलन में इस बाबत घोषणा किये जाने पर आश्चर्य जताते हुए कहा कि देखरेख के अभाव में माझेरहाट ब्रिज टूटा है, तो क्या महानगर में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी जायेगी.
उन्होंने सवाल किया कि क्या यह संभव है? क्या महानगर या राज्य में इतनी मूलभूत सुविधाएं हैं कि महानगर में यदि भारी वाहनों (10 से 20 चक्के के ट्रक) के प्रवेश पर रोक लगा दी जाये, तो इससे महानगर का काम चल जायेगा. उन्होंने कहा कि महानगर में डॉक है. महानगर के मध्य में पोस्ता व मछुआ मंडी है, जहां बड़ी गाड़ियों में अन्य राज्यों से समान आते हैं. महानगर के मध्य में कोलकाता स्टेशन के पास रेलवे साइडिंग हैं. उन्होंने कहा कि यदि भारी वाहनों का प्रवेश रोक दिया गया, तो इससे काफी परेशानी होगी.
फेडरेशन ऑफ वेस्ट बंगाल ट्रक ऑपरेटर्स एसोसिएशन के महासचिव सुभाष चंद्र बोस ने कहा कि यह व्यवस्था लागू करने के लिए सरकार को महानगर के बाहर सैंकड़ों की संख्या में गोदाम बनाने होंगे, जहां अन्य राज्यों से आ रहे माल को वहां दूसरे छोटे ट्रकों में लादा जा सके. उन्होंने सवाल किया कि क्या सरकार डॉक को बंद कर देगी? क्योंकि डॉक में माल उतरने के बाद भारी वाहनों से ही अन्य राज्यों व राज्य के विभिन्न इलाकों में सप्लाई होती है. श्री बोस ने कहा कि राज्य में मूलभूत सुविधाओं का अभाव है.
पहले मूलभूत सुविधाएं विकसित करनी होगी. उन्होंने कहा कि वे लोग पहले ही ओवर लोडिंग बंद करने की मांग कर रहे हैं. मुख्यमंत्री ने इसका आदेश दिया है. यह स्वागत योग्य है, लेकिन पुलिस इस पर अमल करे तथा ओवरलोडिंग करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement