19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षा के प्रति समर्पित हैं तिलजला बस्ती के शिक्षक

बोलीं वैशाली डालमिया कोलकाता. तिलजला बस्ती के शिक्षक शिक्षा के प्रति समर्पित हैं और करीब 20 साल से नि:स्वार्थ भाव से बच्चों को शिक्षा प्रदान कर रहे हैं. अधिकांश यही देखा जाता है कि हम बस्ती में रहनेवाले बच्चों की काबिलियत को नजरअंदाज कर देते हैं. उन्हें समाज से अलग दृष्टि से देखते हैं. ऐसे […]

बोलीं वैशाली डालमिया
कोलकाता. तिलजला बस्ती के शिक्षक शिक्षा के प्रति समर्पित हैं और करीब 20 साल से नि:स्वार्थ भाव से बच्चों को शिक्षा प्रदान कर रहे हैं. अधिकांश यही देखा जाता है कि हम बस्ती में रहनेवाले बच्चों की काबिलियत को नजरअंदाज कर देते हैं. उन्हें समाज से अलग दृष्टि से देखते हैं. ऐसे में तिलजला के समर्पित शिक्षकों ने बस्ती के बच्चों को न सिर्फ शिक्षा दी, वरन समय-समय पर बच्चों का मार्गदर्शन भी किया है. देखा गया है कि अभाव के कारण ज्यादातर बच्चे मजदूरी के काम में लग जाते हैं, लेकिन शिक्षकों ने समय-समय पर उनकी काउंसलिंग की.
ये बातें शिक्षक दिवस पर तृणमूल कांग्रेस की विधायक वैशाली डालमिया ने इजीनोट स्टेशनरी द्वारा तिलजला बस्ती के समर्पित शिक्षकों के सम्मान के लिए प्रेस क्लब में आयोजित कार्यक्रम ‘सेलूट द सेल्फलेस सर्विस’ में कहीं. उन्होंने बस्ती के बच्चों से बात की. इजीनोट की मैनेजिंग डायरेक्टर शालिनी विश्वास ने कहा कि उन्होंने जब तिलजला के बच्चों को बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक लाने पर सम्मानित किया तो उन्होंने पाया कि ये बस्ती में रहनेवाले बच्चे दूसरे आम बच्चों से भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं.
उन्होंने जब इसकी जांच की तो इसके पीछे कुछ समर्पित शिक्षकों का योगदान पाया. कार्यक्रम में शिक्षिका कृष्णा नस्कर, चंचल गिरि और तब्बसुम हबीब को तिलजला के बच्चों की शिक्षा में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में तिलजला बस्ती के 75 बच्चे तथा अन्य सभी शिक्षक उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें