27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलकाता : आज की राजनीति आम जनता की सबसे बड़ी दुश्मन : उषा किरण खान

कोलकाता : प्रभा खेतान फाउंडेशन द्वारा स्थापित साहित्य, संस्कृति को समर्पित मंच -कलम और एक निजी टीवी चैनल के संयुक्त प्रयास से हिंदी तथा मैथिली की चर्चित कथाकार पद्मश्री उषा किरण खान, पार्क होटल के कक्ष में कोलकाता के लेखकों, पत्रकारों, छात्रों तथा कुछ चुनिंदा साहित्य प्रेमियों से मुखातिब थीं. लेखक से मिलिए कार्यक्रम के […]

कोलकाता : प्रभा खेतान फाउंडेशन द्वारा स्थापित साहित्य, संस्कृति को समर्पित मंच -कलम और एक निजी टीवी चैनल के संयुक्त प्रयास से हिंदी तथा मैथिली की चर्चित कथाकार पद्मश्री उषा किरण खान, पार्क होटल के कक्ष में कोलकाता के लेखकों, पत्रकारों, छात्रों तथा कुछ चुनिंदा साहित्य प्रेमियों से मुखातिब थीं.
लेखक से मिलिए कार्यक्रम के अंतर्गत उनसे मुख्य रूप से सवाल कर रहे थे वरिष्ठ पत्रकार विश्वम्भर नेवर. उन्होंने मिथिलांचल में आम जनजीवन, महिलाओं की स्थिति, गांवों के बदलते परिवेश, संविधान की आठवीं अनुसूची में भाषाओं को शामिल करना तथा उनकी रचना प्रक्रिया पर कई सवाल किये, जिसका उन्होंने बड़े ही सहज और सरल तरीके से जवाब दिया.
उन्होंने अपने जवाब में कहा कि जो कोई गांव के दुख-दर्द की बात करेगा, शोषित लोगों को व्यथा को अपनी कहानी की विषय वस्तु बनायेगा तो निश्चित ही वो प्रेमचंद की परंपरा को आगे बढ़ा रहा होगा. उन्होंने कहा कि जहां गावों का परिवेश स्वच्छ और सरल था, वहीं आज की गंदी राजनीति ने वहां के माहौल को पूरी तरह प्रदूषित कर दिया है और जातिवाद की खाई को और चौड़ा कर दिया है.
उन्होंने आगे कहा कि आज की राजनीति आम जनता की सबसे बड़ी दुश्मन है. इसके अलावा उपस्थित लेखकों तथा छात्रों ने भी कई सवाल किये. इस मौके पर श्रीनिवास शर्मा, प्रेम कपूर, राज मिठौलिया, रावेल पुष्प, राज्यवर्धन, शबीन निशात उमर, सेराज ख़ान बातिश, अशोक झा, अल्पना नायक, वसुंधरा मिश्रा, शाहिद फ़रोगी, उषा साव, आरती सिंह, रेखा श्रीवास्तव, मनीष आनंद व अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें