21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलकाता : स्वप्ना बर्मन को केंद्र सरकार देगी 30 लाख और नौकरी

कोलकाता : एशियन गेम्स में हेप्टाथलॉन में स्वर्ण पदक जीतनेवालीं स्वप्ना बर्मन को केंद्र सरकार की ओर से 30 लाख रुपये और नौकरी दी जायेगी.कालियागंज में स्वप्ना बर्मन के घर जाकर भाजपा सांसद एसएस अहलुवालिया ने इसकी घोषणा की. देश की पहली महिला एथलीट के तौर पर हेप्टाथलॉन में स्वप्ना ने स्वर्ण पदक जीता है. […]

कोलकाता : एशियन गेम्स में हेप्टाथलॉन में स्वर्ण पदक जीतनेवालीं स्वप्ना बर्मन को केंद्र सरकार की ओर से 30 लाख रुपये और नौकरी दी जायेगी.कालियागंज में स्वप्ना बर्मन के घर जाकर भाजपा सांसद एसएस अहलुवालिया ने इसकी घोषणा की. देश की पहली महिला एथलीट के तौर पर हेप्टाथलॉन में स्वप्ना ने स्वर्ण पदक जीता है.
स्वप्ना के जलपाईगुड़ी सदर ब्लॉक की पातकाटा ग्राम पंचायत के घोषपाड़ा स्थित घर में शनिवार की सुबह होने के साथ ही बधाई देने के लिए पहुंचनेवालों का आना-जाना शुरू हो गया. दार्जिलिंग के भाजपा सांसद सह केंद्रीय राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह अहलुवालिया भी स्वप्ना के घर पहुंचे. उन्होंने स्वप्ना की मां बासना बर्मन की केंद्रीय खेल व युवा कल्याण मंत्री राज्यवर्द्धन सिंह राठौर से बात करायी.
इस दौरान श्री राठौर ने केंद्र सरकार की ओर से स्वप्ना के लिए 30 लाख रुपये के पुरस्कार देने की बात कही. श्री अहलुवालिया ने बताया कि उन्होंने केंद्र की ओर नौकरी का प्रस्ताव भी दिया है.
उन्होंने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शुभकामना संदेश लेकर स्वप्ना बर्मन के घर आये हैं. उन्होंने स्वप्ना के माता-पिता को शॉल, उत्तरीय, गुलदस्ता देकर सम्मानित किया और अन्य तोहफे व मिठाई भेंट की.
स्वप्ना की मां ने भी केंद्रीय मंत्री का मुंह मीठा कराया. स्वप्ना की मां के साथ भी उन्होंने बातचीत की. बेहद मुश्किल हालात में स्वप्ना के सफर की बात उन्होंने कहीं. संवाददाताओं से बातचीत में श्री अहलुवालिया ने कहा कि एशियाड में जिन्हें मेडल मिला है, आगामी चार सितंबर को राज्यवर्द्धन सिंह राठौर उनके साथ दिल्ली में मुलाकात करेंगे. वहीं सभी को पुरस्कृत किया जायेगा.
स्वप्ना के हाथ में 30 लाख रुपये सौंपे जायेंगे. अगले दिन प्रधानमंत्री उनके साथ मुलाकात करेंगे. केवल स्वप्ना ही नहीं, उसके भाइयों को भी सरकार देखेगी. इसके अलावा स्वप्ना को कहां नौकरी दी जायेगी, इस संबंध में उन्होंने बात कही. स्वप्ना की मां से उन्होंने कहा कि बचपन से ही स्वप्ना रेल के करीब बड़ी हुई है. ट्रेन की आवाज उसने हमेशा सुनी है. तो रेल में नौकरी मिलने से ही सबसे अच्छा होगा.
गौरतलब है कि इससे पहले राज्य सरकार की ओर से स्वप्ना को 10 लाख रुपये देने की घोषणा की गयी थी. दूसरी तरह एथलीट धुती चंद को ओड़िशा सरकार द्वारा तीन करोड़ रुपये देने की घोषणा के बाद विवाद शुरू हो गया. सोशल मीडिया में राज्य सरकार द्वारा महज 10 लाख रुपये दिये जाने की बात पर कई लोगों ने नाराजगी जतायी.
रातोंरात सड़क होने लगी पक्की
तमाम आवेदन-निवेदन के बाद भी जो कच्चा रास्ता पक्का नहीं हुआ, उसे पक्का करने काम रातोंरात शुरू हो चुका है. पातकाटा ग्राम पंचायत की ओर से स्वप्ना के घर के रास्ते और द्वार को कंक्रीट की ढलाई से पक्का कराया जा रहा है.
स्थानीय लोगों और स्वप्ना की मां ने बताया कि वर्षों से कच्चे रास्ते की वजह से दिक्कतों का सामना करना पड़ता था, लेकिन इतने दिन तक कोई देखने वाला नहीं था. अब सभी हाल पूछने आ रहे हैं. खुशी की बात है कि स्वप्ना की सफलता से गांव का रास्ता भी ठीक हो गया. लोगों को उम्मीद है कि अभी और भी विकास कार्य होंगे. सड़क बनवा रहे ठेकेदार ने बताया कि सदर बीडीओ ने आदेश दिया कि युद्धस्तर पर काम करके इस सड़क को पक्का करना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें