17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलकाता : ड्राम भरे बम बरामद, फिर बम व गोलियों से गूंज उठा आमडांगा

कोलकाता : उत्तर 24 परगना जिले के आमडांगा में पंचायत बोर्ड गठन को लेकर हुई हिंसा में दो तृणमूल कार्यकर्ता समेत तीन की मौत के बाद से ही इलाके में उत्तेजना व तनाव है. पहले दिन की तरह दूसरे दिन गुरुवार काे भी आमडांगा के लोग डरे और सहमे दिखे. दूसरी ओर बताया जा रहा […]

कोलकाता : उत्तर 24 परगना जिले के आमडांगा में पंचायत बोर्ड गठन को लेकर हुई हिंसा में दो तृणमूल कार्यकर्ता समेत तीन की मौत के बाद से ही इलाके में उत्तेजना व तनाव है. पहले दिन की तरह दूसरे दिन गुरुवार काे भी आमडांगा के लोग डरे और सहमे दिखे. दूसरी ओर बताया जा रहा है कि आमडांगा के कुछ इलाकों में सुबह बमबाजी व गोलीबारी भी हुई.
दीदार में बमबाजी और बहिरगाछी में गोलियों की आवाज गूंजीं. इस घटना से इलाके के और लोग सहम गये हैं. पुलिस ने एक मैदान इलाके से एक ड्रम बम भी बरामद किया है. बताया जा रहा है कि ये सारे बम एक माकपा समर्थक के घर के पास से बरामद हुआ है. बमबाजी व गोलीबारी से इलाके के लोग डरे हुए हैं. अधिकांश सहमे परिवार ग्राम छोड़कर बाहर निकल रहे हैं. इलाके के ज्यादातर स्कूलों को भी फिलहाल बंद कर दिया गया है. लोग डर से दुकानें भी बंद कर दिये हैं.
मालूम हो कि हिंसा की घटना में तीन की मौत हुई है. सात गंभीर हालत में अब भी आरजीकर में भर्ती है. अब तक दस लोगों की गिरफ्तार हुई है. छह और लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है.
क्या कहना है पुलिस का :
जिला अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिजीत बंद्योपाध्याय ने बताया कि विभिन्न इलाकों में पेट्रोलिंग की जा रही है. तनाव वाले इलाकों में पुलिस पिकेट लगाये गये है. विभिन्न जगहों पर छापेमारी भी की जा रही है. एक मैदान इलाके से बड़ी संख्या में बम बरामद किये गये हैं. जहां हिंसा व गोलीबारी अथवा बमबाजी की खबर मिल रही है, वहां विशेष रूप से पुलिस बल गश्ती के साथ-साथ तलाशी अभियान चला रही है. इधर पुलिस सड़क और जल मार्ग के जरिए भी निगरानी रख रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें