28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलकाता : कोल इंडिया में 3858 वैधानिक पद रिक्त

हर साल अधिक से अधिक उत्पादन करने की चुनौती के बावजूद बढ़ा संकट देश में कोयले की मांग बढ़ने के साथ-साथ सीआइएल का उत्पादन लक्ष्य भी बढ़ता जा रहा है. लेकिन विडंबना यह है कि इसकी अनुषांगिक कोयला कंपनियों में 20 फीसदी से अधिक वैधानिक पद रिक्त पड़े हुए हैं जो खन से सीधे जुड़े […]

हर साल अधिक से अधिक उत्पादन करने की चुनौती के बावजूद बढ़ा संकट
देश में कोयले की मांग बढ़ने के साथ-साथ सीआइएल का उत्पादन लक्ष्य भी बढ़ता जा रहा है. लेकिन विडंबना यह है कि इसकी अनुषांगिक कोयला कंपनियों में 20 फीसदी से अधिक वैधानिक पद रिक्त पड़े हुए हैं जो खन से सीधे जुड़े हुए है. यूनियनों की लगातार मांग के बावजूद इन पर कोई नियुक्ति नहीं हो रही है.
आसनसोल/कोलकाता : कोल इंडिया तथा उसकी अनुषांगिक कोयला कंपनियों में 3858 वैधानिक पद रिक्त हैं. एक जुलाई, 2018 तक के आंकड़ों के अनुसार पूरे कोल इंडिया में कुल 17,747 वैधानिक पद स्वीकृत हैं. जबकि 13,889 पदों पर ही कर्मचारी कार्यरत हैं. सबसे अधिक ओवरमैन और माइनिंग सरदार के पद रिक्त हैं और ये रिक्तियां कोल इंडिया की सभी अनुषांगिक कंपनियों में हैं.
श्रमिक संगठन काफी लंबे समय से रिक्त पदों पर बहाली निकालने की मांग करते आ रहे हैं. सैकड़ों दक्षता परीक्षा पास माइनिंग अभ्यर्थी भी लगातार धरना-प्रदर्शन के माध्यम से बहाली निकालने की मांग कर रहे हैं.
कोल इंडिया में किस वैधानिक पद की कितनी रिक्तियां
पदनाम स्वीकृत पद ऑनरोल रिक्तियां
ओवरमैन 5855 4557 1298
माइनिंग सरदार 7104 5856 1248
इलेक्ट्रिक सुपरवाइजर 3780 2808 0972
सर्वेयर 1008 0668 0340
कोल इंडिया 17747 13889 3858

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें