Advertisement
वित्तीय सुविधाएं उपलब्ध करायेंगे डाक सेवक : मनोज सिन्हा
आम लोगों को इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक से बैंकिंग सुविधा देगी सरकार लांचिग के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे प्रधानमंत्री कोलकाता. संचार राज्य मंत्री (स्वंतत्र प्रभार) मनोज सिन्हा ने इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (आइपीपीबी) के लांच होने देश में बैंकिंग क्षेत्र की पहुंच और प्रभाव में महत्वपूर्ण मजबूती आयेगी. प्रधानमंत्री द्वारा […]
आम लोगों को इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक से बैंकिंग सुविधा देगी सरकार
लांचिग के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे प्रधानमंत्री
कोलकाता. संचार राज्य मंत्री (स्वंतत्र प्रभार) मनोज सिन्हा ने इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (आइपीपीबी) के लांच होने देश में बैंकिंग क्षेत्र की पहुंच और प्रभाव में महत्वपूर्ण मजबूती आयेगी. प्रधानमंत्री द्वारा देशभर में आइपीपीबी लांच किये जाने के बारे में मीडिया को जानकारी देते हुए श्री सिन्हा ने कहा कि विश्वसनीय डाक सेवक अब बैंक सुविधाओं से वंचित लाखों लोगों और वित्तीय सेवाओं से अब तक दूर रहे लोगों के लिए एक बैंकर बन जायेंगे.
आइपीपीबी लांच किये जाने से देश में बैंक शाखाओं की संख्या दोगुनी यानी वर्तमान 1.40 लाख से बढ़कर 2.90 लाख से अधिक हो जायेगी. इस तरह देश में ग्रामीण शाखाओं की संख्या वर्तमान 49,000 से बढ़कर 1.75 लाख से भी अधिक हो जायेगी.
संचार राज्य मंत्री श्री मनोज सिन्हा ने बताया कि आइपीपीबी के लांचिंग का समारोह काफी बड़ा होगा. नयी दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में राष्ट्रव्यापी समारोह में प्रधानमंत्री मुख्य अतिथि होंगे और इसके साथ-साथ सभी 650 शाखाओं तथा आइपीपीबी के 3250 एक्सिस प्वाइंटों पर भी यह लांच किया जायेगा. इन समारोह में केंद्र और राज्य सरकारों के वरिष्ठ अतिथि शामिल होंगे.
श्री सिन्हा ने कहा कि लांचिग के बाद आइपीपीबी के देशभर में 650 शाखाएं और 3050 एक्सिस प्वाइंट होंगे जो बैंक बचत और चालू खाता, मुद्रा स्थानांतरण, प्रत्यक्ष लाभ स्थानांतरण, बिल तथा यूटिलिटी भुगतान, उद्यम और मर्चेट भुगतान जैसी अनेक सुविधाएं देंगे.
बैंक के अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म का उपयोग करते हुए ये सुविधाएं और उससे संबंधित सेवाएंं विभिन्न चैनलों (काउंटर सेवा, माइक्रो-एटीएम, मोबाइल बैंकिंग एप, एसएमएस तथा आइबीआर) के माध्यम से दी जायेगी.
देश में 31 दिसंबर, 2018 तक सभी 1.55 लाख डाकघरों को आइपीपीबी प्रणाली से जोड़ दिया जायेगा. डाक विभाग के सचिव एएन नंदा ने बताया कि आइपीपीबी खाता डाक विभाग के उपभोक्ताओं को वैसी अनेक बैंकिंग सेवाएं प्रदान करेगा, जिसका अनुभव खाताधारकों ने पहले नहीं किया होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement