Advertisement
दामाद ने सास का फोड़ा सिर, गिरफ्तार
कोलकाता : आठ वर्षीय बच्चे को हॉस्टल भेजने को लेकर हुए विवाद में दामाद ने अपनी सास का सिर फोड़ दिया. गंभीर रूप से घायल सास बुलू मंडल को विधाननगर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आरोपी दामाद परेशनाथ के खिलाफ विधाननगर दक्षिण थाना में इस बावत शिकायत दर्ज करायी गयी है. घटना सॉल्टलेक शांतिनगर […]
कोलकाता : आठ वर्षीय बच्चे को हॉस्टल भेजने को लेकर हुए विवाद में दामाद ने अपनी सास का सिर फोड़ दिया. गंभीर रूप से घायल सास बुलू मंडल को विधाननगर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आरोपी दामाद परेशनाथ के खिलाफ विधाननगर दक्षिण थाना में इस बावत शिकायत दर्ज करायी गयी है.
घटना सॉल्टलेक शांतिनगर इलाके की है. मिली जानकारी के अनुसार कुछ महीने पहले साल्टलेक के शांतिनगर निवासी परेशनाथ ने अपने आठ वर्षीय बेटे को सियालदह स्थित एक हॉस्टल में भर्ती कराया था. बताया गया कि हॉस्टल से छुट्टी लेकर बच्चा जब अपने घर आया तो दोबारा हॉस्टल जाने से इंकार कर रहा था. उसका कहना था कि उसे वहां प्रताड़ित किया जाता है. इस कारण वह दुबारा वहां नहीं जायेगा,लेकिन परेशनाथ उसे हॉस्टल भेजने पर अड़ा था.
इस बात को लेकर सास के साथ परेशनाथ का बराबर विवाद होता था. बताया गया कि गुरुवार सुबह बच्चे को हॉस्टल ले जाने के लिए परेशानाथ उसे तैयार कर रहा था, जिसे देख सास बुलू मंडल के साथ उसकी कहासुनी हो गयी. विवाद में परेशनाथ ने लोहे से सास का सिर फोड़ दिया.
जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गयीं.घटना की जानकारी लगते ही स्थानीय लोगों की मदद से बुलू मंडल को विधाननगर अस्पताल में भर्ती कराया गया. उसके बाद आरोपी दामाद के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी. पुलिस आरोपी परेशानाथ को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement