Advertisement
बाढ़ में फंसे लोगों का पता लगाने में जुटा हैम रेडियो
कोलकाता/ नयी दिल्ली : केरल में ‘एमेच्योर या हैम’ रेडियो के संचालक विनाशकारी बाढ़ से जूझ रहे लोगों के लिए जारी बचाव अभियान में उल्लेखनीय भूमिका निभा रहे हैं. वे फंसे हुए लोगों का उनके मोबाइल फोन के आखिरी लोकेशन के जरिये पता लगा रहे हैं और संबंधित सूचना अधिकारियों तक पहुंचा रहे हैं. ‘हैम’ […]
कोलकाता/ नयी दिल्ली : केरल में ‘एमेच्योर या हैम’ रेडियो के संचालक विनाशकारी बाढ़ से जूझ रहे लोगों के लिए जारी बचाव अभियान में उल्लेखनीय भूमिका निभा रहे हैं. वे फंसे हुए लोगों का उनके मोबाइल फोन के आखिरी लोकेशन के जरिये पता लगा रहे हैं और संबंधित सूचना अधिकारियों तक पहुंचा रहे हैं.
‘हैम’ रेडियो संचालकों को केंद्रीय संचार मंत्रालय द्वारा तय खास रेडियो आवृत्ति तक इस तरह के संचार का लाइसेंस प्राप्त होता है. हैदराबाद स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एमेच्योर रेडियो के निदेशक राम मोहन सूरी ने बताया कि केरल में 300 से अधिक ‘हैम’ संचालक 24 घंटे काम कर रहे हैं और बचाव अभियानों में प्रशासन की मदद कर रहे हैं.
सूरी ने बताया कि 16 से 19 अगस्त के बीच ‘हैम’ रेडियो के तिरूवनंतपुरम केंद्र से प्राप्त मदद के आधार पर 1,650 लोगों को बचाया गया है. पश्चिम बंगाल एमेच्योर रेडियो क्लब के सचिव अंबरीश नाग विश्वास के मुताबिक मुर्शिदाबाद के पांच श्रमिकों को ‘हैम’ रेडियो की मदद से बचाया गया.
उन्होंने बताया कि मुर्शिदाबाद जिले के ये श्रमिक एर्नाकुलम जिले में तीन मंजिला एक मकान में फंस गये थे और फोन की बैटरी डिस्चार्ज होने के कारण वे किसी से संपर्क नहीं कर पा रहे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement