23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हेडफोन लगा पार कर रही थी रेल लाइन आयी ट्रेन की चपेट, लोग लेने लगे सेल्फी

कोलकाता : उत्तर 24 परगना के सोदपुर रेलवे स्टेशन ट्रैक पार करते समय एक युवती को हेडफोन लगाकर गाना सुनना काफी मंहगा पड़ा. गाना सुनने में मदहोश युवती ट्रेन की चपेट में आने से बुरी तरह से घायल हो गयी. दुर्घटना के बाद का आलम यह था कि जख्मी युवती की मदद करने की बजाय […]

कोलकाता : उत्तर 24 परगना के सोदपुर रेलवे स्टेशन ट्रैक पार करते समय एक युवती को हेडफोन लगाकर गाना सुनना काफी मंहगा पड़ा. गाना सुनने में मदहोश युवती ट्रेन की चपेट में आने से बुरी तरह से घायल हो गयी. दुर्घटना के बाद का आलम यह था कि जख्मी युवती की मदद करने की बजाय गुजरने वाले लोग सेल्फी लेने में व्यस्त थे.
इसी समय वहां से गुजर रहे वेस्ट बंगाल रेडियो क्लब के अंबरीश नाग विश्वास की नजर पड़ी, जिसे लेकर वह तत्काल ही पानीहाटी स्टेट जेनरल हास्पीटल पहुंचे, परंतु युवती की स्थिति को देखकर वहां से चिकित्सकों ने उसे तत्काल कमरहटी के सागर दत्त मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया, परंतु यहां भी देर रात को उसकी तबीयत बिगड़ने की वजह से उसे वहां से कलकत्ता पीजी हॉस्पिटल रेफर किया गया. जहां उसे सघन चिकित्सा यूनिट में भर्ती कराया गया है.
चिकित्सकों के अनुसार अगर उसे समय पर अस्पताल नहीं पहुंचाया जाता तो उसकी जान जा सकती थी. प्राप्त जानकारी के अनुसार युवती का नाम सुचिता चौधरी है. वह घोला सोदपुर की निवासी तथा उत्तर 24 परगना के महिष पोता गर्ल्स हाई स्कूल की 12वीं कक्षा की छात्रा है. उसके पिता का नाम अबीर चौधरी है. जो बैरकपुर कोर्ट में मुहरी का काम करते हैं.
युवती को अस्पताल पहुंचाने वाले श्री नाग ने बताया कि उनको सबसे अधिक दिक्कत उसके घरवालों का पता लगाने में हुई. क्योंकि दुर्घटना के बाद युवती का मोबाइल टूट गया था. जीआरपी के पास उसका मोबाइल था. जिससे उसका नबंर बाहर करने में उनको काफी मशक्कत करनी पड़ी. वर्तमान में युवती की हालत स्थिर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें