Advertisement
भगवान कृष्ण को रिझाने आ रहा है बाल कलाकार कृष्णा
कोलकाता : श्री श्याम मंदिर आलमबाजार में श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव आगामी रविवार दो सितंबर को मंदिर के कीर्तन सभागार में आयोजित होगा. तेजस्वी शीश के श्रृंगार के साथ लड्डू गोपाल की नयनाभिराम झांकी भक्तों को मंत्र मुग्ध करेगी. विशेष आकर्षण के तौर पर धनबाद के झरिया से 12 वर्षीय बाल कलाकार कृष्णा अग्रवाल मधुर […]
कोलकाता : श्री श्याम मंदिर आलमबाजार में श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव आगामी रविवार दो सितंबर को मंदिर के कीर्तन सभागार में आयोजित होगा. तेजस्वी शीश के श्रृंगार के साथ लड्डू गोपाल की नयनाभिराम झांकी भक्तों को मंत्र मुग्ध करेगी. विशेष आकर्षण के तौर पर धनबाद के झरिया से 12 वर्षीय बाल कलाकार कृष्णा अग्रवाल मधुर भजनों की अमृत वर्षा के लिए कार्यक्रम में आयेंगे.
मंदिर के प्रबंध न्यासी गोविंद मुरारी अग्रवाल ने बताया कि स्थानीय कलाकारों में सागरिका बनर्जी, सचिन केडिया, पंकज जोशी, नेहा गुप्ता, रिंकी गुप्ता, दलजीत-गुरप्रीत और राहुल प्रजापति भी भजनों की सुमधुर प्रस्तुतियां देंगे. शाम छह बजे से महोत्सव का शुभारंभ होगा जो मध्य रात्रि भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव तक चलेगा.
रंगीन गुब्बारों के की साज-सज्जा के साथ मिल्क केक काटकर भजनों के जरिये धूमधाम से भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाया जायेगा. दमदम लोकसभा से सांसद सौगत राय, स्थानीय विधायक तापस राय के अलावा काफी संख्या में विशिष्टजन कार्यक्रम में शामिल होंगे. इस अवसर पर युवा प्रतिभा नीना गुप्ता को उसकी विशेष उपलब्धि के लिए सम्मानित किया जायेगा. आलमबाजार की ही रहनेवाली नीना गुप्ता द्वारा भारतीय विज्ञान अकादमी (आइएनएसए) की बेवसाइट पर उसके काम को हाल के वर्षों में विश्व में कहीं भी अलजेब्रिक ज्योमेट्री के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ माना गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement