30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अलीपुर चिड़ियाखाना में खुला 12000 वर्ग मीटर का हाथियों का इनक्लेव

कोलकाता : अलीपुर चिड़ियाखाना में हाथियों के लिए 12000 वर्ग मीटर इलाके के नये इनक्लेव का उद्घाटन राज्य के शहरी व नगरपालिका मामलों के मंत्री फिरहाद हकीम व वन मंत्री विनय कृष्ण बर्मन ने किया. वर्ष 2015 में नये इनक्लेव का निर्माण शुरू हुआ था. इसके निर्माण में लगभग तीन वर्ष लगे. नये इनक्लेव में […]

कोलकाता : अलीपुर चिड़ियाखाना में हाथियों के लिए 12000 वर्ग मीटर इलाके के नये इनक्लेव का उद्घाटन राज्य के शहरी व नगरपालिका मामलों के मंत्री फिरहाद हकीम व वन मंत्री विनय कृष्ण बर्मन ने किया. वर्ष 2015 में नये इनक्लेव का निर्माण शुरू हुआ था. इसके निर्माण में लगभग तीन वर्ष लगे. नये इनक्लेव में दो हाथिन नौ वर्षीय पीपी तथा सात वर्षीय रानी को अधिक जगह, हरियाली व जलाशय मिलेंगे और वे और ज्यादा आनंद उठा सकेंगी. अलीपुर चिड़ियाखाना के निदेशक अशीष कुमार सामंत ने कहा कि पहले हाथियों का इनक्लेव 1991 वर्ग मीटर था, लेकिन अब इसे बढ़ा कर 12000 वर्ग मीटर किया गया है.
पहले जलाशय चार फीट गहरा तथा 9500 गैलन पानी की क्षमता वाला था, लेकिन नया इनक्लेव छह फीट गहरा तथा 60 हजार गैलन पानी धारण करने की क्षमता रखता है. उन्होंने कहा कि ताज बंगाल के विपरीत के पूर्व के इनक्लेब की दीवार को तोड़ा गया है तथा हाथियों के लिए नये इनक्लेव बनाये गये हैं. पहले हाथियों के इनक्लेव में ही लकड़बघ्घा, भेड़िया, लोमड़ी व चीता का भी इनक्लेब था, उन्हें दूसरे जगह स्थानांतरित किया गया है. चीता को नये इनक्लेव में स्थानांतरित किया है, जो उनके लिए ज्यादा उपयुक्त है.
उन्होंने कहा कि हाथियों ने नये इनक्लेव में दो रात्रि निवास हैं. हाथियों के लिए नये घास लगाये गये हैं. इसके साथ ही अस्थवथा, नीम, देवदार तथा कृष्णचूड़ के पेड़ भी लगाये गये हैं तथा उन्हें ईट की दीवार से घेरा गया है, ताकि हाथी उन्हें उखाड़ नहीं पायें. इनक्लेब में केले के पौधे भी लगाये गये हैं. उल्लेखनीय है कि पुराने इनक्लेव का उद्घाटन पूर्व मुख्यमंत्री ज्योति बसु ने 1999 में किया था, उस समय हाथियों को चेन में बाध कर रखा जाता था, लेकिन केंद्रीय चिड़ियाखाना प्राधिकरण के निर्देश पर नया इनक्लेव बनाया गया है. 2009 में केंद्रीय चिड़ियाखाना के निर्देश के अनुसार अलीपुर को छोड़ कर सभी चिड़ियाखाना में हाथियों के रखने पर निषेद्ध लगा दिया गया था, लेकिन अलीपुर चिड़ियाखाना को इनक्लेब की साइज बढ़ाने के लिए कहा गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें