27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

16 को खुलेगा रहस्यमयी संदूक

गरियाहाट में जमीन के नीचे मिले थे तीन विशालकाय संदूक कोलकाता : गरियाहाट इलाके के एक निर्मानाधीन मकान के नीचे तीन संदूक मिलने का मामला प्रकाश में आया है, लेकिन इन तीनों संदूक में आखिर है क्या, इस राज से परदा नहीं उठ सका है. उस मकान को बेचने वाले और खरीदनेवाले बरामद तीनों संदूक […]

गरियाहाट में जमीन के नीचे मिले थे तीन विशालकाय संदूक

कोलकाता : गरियाहाट इलाके के एक निर्मानाधीन मकान के नीचे तीन संदूक मिलने का मामला प्रकाश में आया है, लेकिन इन तीनों संदूक में आखिर है क्या, इस राज से परदा नहीं उठ सका है. उस मकान को बेचने वाले और खरीदनेवाले बरामद तीनों संदूक पर अपनी दावेदारी करते हुए अदालत में गुहार लगा रही है. अदालत ने तीनों संदूक को खोलने का निर्देश दे दिया है. तीनों संदूक को 16 जून को खोला जायेगा, जिसके बाद संदूक से मिलनेवाले सामानों की जानकारी अदालत को दी जायेगी. अदालत की फैसला करेगी कि संदूक से निकलनेवाला सामान ्रका मालिक कौन होगा.

क्या है मामला

पुलिस सूत्रों के मुताबिक गरियाहाट इलाके के 178 नंबर रास बिहारी एवेन्यू में एक पुरानी राजबाड़ी है. 2008 में महामाया पाल नामक मालिक से एक निजी कंपनी ने मॉल बनाने के लिए इस राजबाड़ी को खरीद ली थी. इसके बाद से वहां कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा था. जमीन के अंदर पार्किग बनाने के इरादे से मजदूर वहां खुदाई कर रहे थे कि अचानक जमीन के अंदर मजदूरों को एक विशालकाय संदूक मिला. चुपके से वे इसे बाहर निकाल कर अपने कब्जे में कर भागने की फिराक में थे, लेकिन संदूक का आकार इतना बड़ा था कि उनके वश में इसे लेकर भागना नामुमकिन था. लिहाजा किरान को बुला कर संदूक को किसी गुप्त स्थान पर ले जाने की कोशिश की जाने लगी, लेकिन तभी गरियाहाट थाने की पेट्रोलिंग पुलिस की नजर में वे आ गये.

एक के बाद एक तीन संदूक निकले

पुलिस के मुताबिक पुलिस की निगरानी में बाकी जगहों की भी खुदाई की गयी, जिसमें वहां से एक के बाद एक तीन संदूक निकले. इधर, संदूक निकलने की जानकारी पाकर नये मालिक और पुराने मालिक ने इस पर अपना मालिकाना हक होने का दावा किया.

मामला इसके बाद सिविल कोर्ट में जा पहुंचा. पुलिस के मुताबिक 12 सितंबर 2013 को अदालत ने पुलिस को पुरातत्व विभाग व भूवैज्ञानिक विभाग के साथ मिल कर एक कमीशन बनाने का निर्देश दिया, जिसमें संदूक की जांच कर उसके अंदर के सामान की जानकारी अदालत को देने को कहा गया. उसके बाद ही अदालत उस संदूक के मालिकाना हक पर अपना फैसला सुनायेगी.

संदूक को खोलना बनी चुनौती

पुलिस के मुताबिक तीनों संदूक का आकार इतना बड़ा है कि इसके अंदर क्या है, इस पर रहस्य बरकरार है. इसे खोलने के लिए कोलकाता पुलिस के डिजास्टर मैनेजमेंट ग्रुप (डीएमजी) से संपर्क किया गया, लेकिन उनकी तरफ से इसे खोलने में असमर्थता दिखायी गयी. इसके बाद दमकल विभाग से संपर्क किया गया. अब 16 जून को गरियाहाट थाने की पुलिस के साथ पुरातत्व विभाग व भूवैज्ञानिक विभाग के अधिकारियों को लेकर इसे खोलने की कोशिश की जायेगी. जिसकी रिपोर्ट अदालत को दिया जायेगा. फिलहाल इस रहस्यमयी संदूक के रहस्य पर ससपेंस बरकरार है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें