दुर्गापुर : दुर्गापुर के जंक्शन मॉल में शनिवार को ‘विश्व तंबाकू निषेध दिवस’ के मौके पर विवेकानंद अस्पताल एवं शॉपर्स स्टॉप के संयुक्त तत्वावधान में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. मौके पर जंक्शन मॉल में आये 100 से अधिक ग्राहक, कर्मचारियों ने पाल्मोनरी फंक्शन टेस्ट, ब्लड प्रेशर एवं वजन की जांच करायी.
मौके पर चिकित्सकों ने लोगों से अपील की कि तंबाकू का सेवन न करें. इससे विभिन्न प्रकार की जानलेवा बीमारी होती है. विवेकानंद हॉस्पीटल के चिकित्सक डॉ एसके सरकार ने बताया कि लोगों को शॉपर्स स्टॉप की सहायता से नि:शुल्क पीएफटी टेस्ट किया जा रहा है, जो केवल सुपरस्पेशलियटी हॉस्पीटल में ही होता है एवं इसमें काफी खर्च आते हैं. उन्होंने कहा कि लोगों को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होना चाहिए एवं तंबाकू के सेवन से दूर रहना चाहिए. तंबाकू सेवन से पूरे विश्व में प्रतिवर्ष साढ़े पांच मिलियन लोगों की मौत होती है. जागरूक होकर ही तंबाकू सेवन से लोगों को निजात मिल सकती है.
भारत में तंबाकू सेवन बहुत बड़ी समस्या है. शॉपर्स स्टॉप के एक अधिकारी ने बताया कि तंबाकू सेवन रोकने के लिए सरकार को इस पर पचास फीसदी कर बढ़ा देना चाहिए. संभवत: कर बढ़ने से इसका सेवन करने वालों की संख्या में कमी आये. जंक्शन मॉल में स्वास्थ्य जांच कराने के बाद लोगों ने तंबाकू सेवन न करने का प्रण लिया. इसके अलावा दुर्गापुर के विभिन्न हिस्सों में स्वंयसेवी संगठनों ने विश्व तंबाकू निषेध दिवस के पर लोगों के बीच जागरूकता अभियान चलाते हुए पथ नाटिका आदि पेश किये.
बीजपुर में रक्षा काली पूजा
जामुड़िया. बीजपुर ग्राम की श्री श्री रक्षाकाली पूजा हर्षोल्लास के साथ की गयी. एक सौ वर्ष प्राचीन पूजा परंपरा के अनुसार निमचा ग्राम स्थित मां काली को बाजे-गाजे के साथ भक्त बीजपुर ग्राम स्थित कालीमंदिर में लेकर आये. तत्पश्चात पूजा-अर्चना की गयी. आयोजन मंडली के सदस्य सुकुमार बाउरी,घुकर बाउरी ने बताया कि रविवार की शाम देवी को उनके निवास स्थान निमचा ले जाया जायेगा. तीन दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है. सोमवार को धनबाद के बादल पाल लोकगीत पेश करेंगे.