23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायत चुनाव के प्रिसाइडिंग अधिकारी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से गहराये संदेह के बादल

कोलकाता : राज्य के पंचायत चुनाव के दौरान रायगंज के प्रिसाइडिंग अधिकारी राजकुमार राय की रहस्यमय मौत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट देखकर संदेह के बादल और गहरे हो गये हैं. राजकुमार राय के सिर, सीने से लेकर शरीर के किसी हिस्से में आघात के निशान नहीं हैं. लेकिन केवल मुंह पर आघात के आठ चिह्न मिले […]

कोलकाता : राज्य के पंचायत चुनाव के दौरान रायगंज के प्रिसाइडिंग अधिकारी राजकुमार राय की रहस्यमय मौत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट देखकर संदेह के बादल और गहरे हो गये हैं. राजकुमार राय के सिर, सीने से लेकर शरीर के किसी हिस्से में आघात के निशान नहीं हैं. लेकिन केवल मुंह पर आघात के आठ चिह्न मिले हैं. ट्रेन हादसे में क्या ऐसा हो सकता है?
बुधवार को इस प्रिसाइडिंग अधिकारी की मौत के मामले की सुनवाई में ऐसा ही सवाल कलकत्ता हाइकोर्ट के न्यायाधीश तपोव्रत चक्रवर्ती ने उठाया है. उल्लेखनीय है कि पंचायत चुनाव के दौरान गत 14 मई को ईटाहार में मतदान का काम कराने गये 48 वर्षीय रायगंज के राजकुमार राय लापता हो गये थे. अगले दिन 15 मई की शाम को रायगंज के सोनाडांगी इलाके में रेललाइन के करीब उनका शव उद्धार किया गया.
पुलिस जांच की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए तथा सीबीआइ जांच की मांग करते हुए कलकत्ता हाइकोर्ट में मृतक की मां अन्नदा राय ने याचिका दायर की है. उनके वकील विकासरंजन भट्टाचार्य का कहना है कि राजकुमार की मौत की पुलिस ने कोई जांच नहीं की. सही तरीके से पोस्टमार्टम नहीं हुई. पोस्टमार्टम की कोई वीडियो रिकॉर्डिंग नहीं है. यहां तक कि प्रिसाइडिंग अधिकारी की मौत पर चुनाव आयोग ने भी कोई कदम नहीं उठाया. इसलिए सीबीआइ के जरिए मामले की फिर से जांच करायी जानी चाहिए.
मामले की सुनवाई में सरकारी वकील अमितेष बंद्योपाध्याय ने कहा कि रिपोर्ट के मुताबिक शव पर कहीं चोट के निशान नहीं हैं. केवल मुंह पर चोट के आठ निशान हैं. इसपर ही हाइकोर्ट ने सवाल उठाया. अागामी बुधवार को मामले की फिर से सुनवाई होगी. विकास रंजन भट्टाचार्य का यह भी कहना था कि वोट लूट में बाधा देने के कारण ही उनका अपहरण कर हत्या की गयी और शव को रेल लाइन के करीब फेंक दिया गया. इसे आत्महत्या कहकर चलाने की कोशिश हो रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें