Advertisement
कोलकाता : पश्चिम बंगाल का नाम बांग्ला के बजाय पश्चिम बंगो करने के पक्ष में भाजपा
कोलकाता : भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई ने गुरुवार को कहा कि वह पश्चिम बंगाल का नाम ‘बांग्ला’ की जगह ‘पश्चिमबंगो’ करने के पक्ष में है. राज्य विधानसभा ने राज्य का नाम बदलकर ‘बांग्ला’ करने संबंधी एक प्रस्ताव को आज पारित किया. भाजपा की राज्य इकाई के अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि ‘पश्चिमबंगो’ विभाजन […]
कोलकाता : भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई ने गुरुवार को कहा कि वह पश्चिम बंगाल का नाम ‘बांग्ला’ की जगह ‘पश्चिमबंगो’ करने के पक्ष में है. राज्य विधानसभा ने राज्य का नाम बदलकर ‘बांग्ला’ करने संबंधी एक प्रस्ताव को आज पारित किया. भाजपा की राज्य इकाई के अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि ‘पश्चिमबंगो’ विभाजन की स्मृति से जुड़ा हुआ है और ‘शब्द बंगो’ हमारे राष्ट्रीय गान में शामिल हैं.
उन्होंने कहा,‘‘राज्य को बांग्ला के रूप में केवल इसलिए नामित करने का कोई औचित्य नहीं है कि यह राज्य के नामों के वर्णमाला अनुक्रम में ऊपर आने में मदद करेगा जिसमें पश्चिम बंगाल अब सूची में अंत में दिखाई देता है.” उन्होंने कहा,‘‘आपको राज्य को आगे ले जाने के लिए काम करना होगा.’ हालांकि, सदन के अंदर उन्होंने इस संबंध में लिखित रूप से कोई प्रस्ताव पेश नहीं किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement