28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उल्टा रथ पर पूर्व तट रेलवे का विशेष प्रबंध

कोलकाता : पूर्व तट रेलवे ने उल्टा रथ पूजा को भी यात्रियों के लिए बेहतर बनाने के लिए विशेष इंतजाम किये हैं. पुरी स्टेशन पर जुटनेवाले दर्शनार्थियों की भीड़ से निपटने के लिए विशेष ट्रेन, अतिरिक्त टिकट काउंटर, अतिरिक्त पूछताछ व सूचना केन्द्र, विशेष ट्रेन समय-सूची, टूरिस्ट काॅम्प्लेक्स, मेला शेड, खान-पान, पेयजल व्यवस्था, स्वच्छता, चिकित्सा […]

कोलकाता : पूर्व तट रेलवे ने उल्टा रथ पूजा को भी यात्रियों के लिए बेहतर बनाने के लिए विशेष इंतजाम किये हैं. पुरी स्टेशन पर जुटनेवाले दर्शनार्थियों की भीड़ से निपटने के लिए विशेष ट्रेन, अतिरिक्त टिकट काउंटर, अतिरिक्त पूछताछ व सूचना केन्द्र, विशेष ट्रेन समय-सूची, टूरिस्ट काॅम्प्लेक्स, मेला शेड, खान-पान, पेयजल व्यवस्था, स्वच्छता, चिकित्सा सहायता बूथ, विशेष साजसजा के साथ लाइन का इंतजाम किया गया है. इसके साथ ही संरक्षा व सुरक्षा से संबंधित विशेष प्रबंध किये गये हैं.
पूर्व तट रेलवे ने यात्रियों से बेहतर सुविधा के लिए यूटीएस ऐप, रथ यात्रा मोबाइल ऐप इकोर यात्रा का उपयोग करने को कहा है, जिससे उन्हें रेलवे संबंधी सारी सूचना एक साथ मिल सके तथा टिकट के लिए भीड़-भाड़ वाले टिकट काउंटर में लाइन न लगाना पड़े. रेल यात्रा के दौरान यात्रियों की सुरक्षा व सुविधा के लिए 24 घंटे 182 हेल्पलाइन नंबर की सुविधा दी जा रही है. रेलवे ने यात्रियों से इस सुविधा का लाभ उठाने की अपील की है.
इसके साथ ही समपार फाटक प्रबंधन, अतिरिक्त कर्मचारियों की नियुक्ति कर ट्रेनों का परिचालन एवं भीड़ नियंत्रण के लिए विषेश व्यवस्था की गयी है. रेलवे की ओर से जगन्नाथ मंदिर प्रशासन को रथ यात्रा के दौरान रथों में आयी खराबी को दूर करने तथा इसके लिए आवश्यक उपकरणों में भी सहयोग किया जा रहा है.
यात्री सुविधा के साथ यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए टिकट काउंटर, पूछताछ काउंटर, टूरिस्ट काॅम्प्लेक्स, मेला शेड जैसे भीड़-भाड़ वाले स्थानों आरपीएफ ओर जीआरपी के अतिरिक्त सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया है. आरपीएफ रथपूजा के दिन पुरी के साथ अन्य स्टेशनों पर आरपीएफ के विशेष दस्ते को तैनात किया गया है जो 24 घंटे असामाजिक तत्वों पर नजर रख रहा है.
इसके साथ ही पूर्व तट रेलवे ने भीड़-भाड़ वाली ट्रेनों के यात्रियों के लिए विषेश जागरुकता अभियन चला रही है. रेल प्रशासन ने सुरक्षित यात्रा के लिए ट्रेन यात्रियों से फुट बोर्ड, बफर या ट्रेन की छत के ऊपर यात्रा न करने की अपील की है. इसके अलावा यात्रियों से अपील की गयी है कि वे अपरिचित लोगों से खाने-पीने की चीजें स्वीकार न करें. ट्रेनों में गैस सिलिंडर, स्टोव यहां तक कि सिगरेट-माचिस लेकर भी यात्रा न करें. लावारिस सामान, टिफिन बाॅक्स, इत्यादि से दूर रहने को कहा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें