27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पिछड़ी महिलाओं को मिले योजनाओं का लाभ : दिलीप

कोलकाता : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चाहते हैं कि देश की पिछड़ी महिलाओं को अधिक से अधिक सरकारी योजनाओं का लाभ मिले और वे आत्मनिर्भर बनें. यह कहना है प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष का. गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये देश के विभिन्न राज्यों के स्वनिर्भर समूह के माध्यम से लाभान्वित […]

कोलकाता : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चाहते हैं कि देश की पिछड़ी महिलाओं को अधिक से अधिक सरकारी योजनाओं का लाभ मिले और वे आत्मनिर्भर बनें. यह कहना है प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष का. गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये देश के विभिन्न राज्यों के स्वनिर्भर समूह के माध्यम से लाभान्वित महिलाओं से सीधे बात किये.
इसे लेकर न्यूटाउन के प्रमोद नगर इलाके में भी स्वनिर्भर समूह की महिलाओं को प्रधानमंत्री का वीडियो कांफ्रेंसिंग दिखाया गया. मौके पर श्री घोष ने कहा कि सरकारी योजना‍ओं को लेकर अधिक से अधिक लोग में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से ही यह किया गया है. स्वनिर्भर समूह विभिन्न जगहों पर चल रहे हैं. केंद्र सरकार विभिन्न योजनाओं के तहत रुपये दे रही है, लेकिन कुछेक जगहों पर काम ठीक नहीं हो पा रहा है. केंद्र सरकार हजार-हजार करोड़ रुपये आम लोगों के लिए खर्च कर रही है.
बंगाल में ही 13 हजार करोड़ से भी ज्यादा ऋण दिये गये हैं, लेकिन पता भी नहीं चला, इसका लाभ किसे मिला है. अधिकांश बैंक के पुराने ग्राहकों को ही लाभ मिला है. स्वनिर्भर समूह को लाभ कम मिले हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे में वे खुद सामने आकर अपने अधिकार को समझें और आकर काम करें, इसलिए यह प्रचार किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि बंगाल में एक समय कल-कारखाने काफी थे. लेकिन आज कुछ नहीं रह गया है. नौकरी ना के बराबर है. अगर बंगाल के युवा नौकरी के पीछे दौड़ेंगे, तो उन्हें गुजरात और दूसरे राज्यो‍ं की ओर जाना पड़ेगा. इसलिए छोटे-छोटे योजनाओं के जरिये केंद्र सरकार उन्हें स्वनिर्भर बनाने में लगी है. उन्होंने भवानीपुर में हुई घटना पर किये गये सवाल के जवाब में कहा कि बंगाल में उद्योग, साहित्य और शिक्षा सब खत्म हो गया है और अब दीदी लोगों के जीवन को भी बर्बाद करने तुली हुई हैं. मौके पर उत्तर कोलकाता के कई भाजपा नेता मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें