27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच लाख परिवारों को मिलेगा मुफ्त एलपीजी कनेक्शन

कोलकाता : इंडियन ऑयल कार्पोरेशन लिमिटेड (आइओसी) राज्य के पांच लाख परिवारों में मुफ्त एलपीजी कनेक्शन बांटेगा. यह प्रक्रिया संभवत: इस वर्ष 15 अगस्त तक पूरी कर ली जायेगी. मौजूदा समय में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत राज्य में करीब 53.6 लाख लोगों को एलपीजी कनेक्शन दिये जा चुके हैं. यह बात नदिया के कल्याणी […]

कोलकाता : इंडियन ऑयल कार्पोरेशन लिमिटेड (आइओसी) राज्य के पांच लाख परिवारों में मुफ्त एलपीजी कनेक्शन बांटेगा. यह प्रक्रिया संभवत: इस वर्ष 15 अगस्त तक पूरी कर ली जायेगी. मौजूदा समय में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत राज्य में करीब 53.6 लाख लोगों को एलपीजी कनेक्शन दिये जा चुके हैं. यह बात नदिया के कल्याणी स्थित इंडियन ऑयल कार्पोरेशन लिमिटेड के इंडेन बॉटलिंग प्लांट में बुधवार आयोजित संवाददाता सम्मेलन के दौरान पश्चिम बंगाल में इंडियन ऑयल कार्पोरेशन लिमिटेड के अधिकारी अभिजीत दे कही है.
उन्होंने कहा है कि ग्राम स्वराज अभियान के तहत राज्य के 7364 गांवों का भी चयन किया गया है. इतना ही नहीं अब उज्जवला लाभार्थियों के रसोई का बजट उनके हाथ में होगा. वो ऐसे कि 14.2 किलोग्राम सिलेंडर की जगह अब लोग जरूरत के हिसाब से 5 किलोग्राम सिलेंडर ले सकते हैं. वापस अपनी जरूरत के अनुसार 14.2 किलोग्राम रिफिल दोबारा प्राप्त कर सकते हैं.
आने वाले दिनों में प्रोडक्शन बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है. नदिया के कल्याणी स्थित इंडियन ऑयल कार्पोरेशन लिमिटेड के इंडेन बॉटलिंग प्लांट में प्रतिदिन करीब 60 हजार सिलेंडर की बॉटलिंग होती है यानी उसमें गैस भरे जाते हैं और वे डिस्ट्रिब्यूटर के पास भेजे जाते हैं. इस प्लांट के जरिये कोलकाता, उत्तर 24 परगना, दक्षिण 24 परगना, नदिया, मालदा, रानीगंज हुगली और मुर्शिदाबाद में रहने वाले लोगों तक एलपीजी सिलेंडर पहुंच पाता है.
वर्ष 2020 तक उपरोक्त प्लांट में प्रतिदिन बॉटलिंग की क्षमता एक लाख करने की योजना है. इसके लिए करीब 50 करोड़ रुपये खर्च की संभावना है. प्रॉडक्शन की क्षमता बढ़ाने के लिए कुछ नयी तकनीक वाले मशीन की जरूरत पड़ेगी. जिसके तहत जल्द विजिवल रिडर की व्यवस्था कर ली जायेगी.
सुरक्षा और विस्तार के तहत इस वर्ष के अंत तक पाराद्वीप हल्दिया दुर्गापुर पाइपलाइन निर्माण का कार्य पूरा हो जाने की संभावना है. उक्त रिफाइनरी पाइपलाइन से कल्याणी, दुर्गापुर बॉटलिंग प्लांट जोड़े जायेंगे. संवाददाता सम्मेलन के दौरान कल्याणी बॉटलिंग प्लांट के चीफ प्लांट मैनेजर एस डाकुआ, आरएस भट्टाचार्य, सुधाकर शर्मा समेत अन्य अधिकारी शामिल रहे.
एस डाकुआ ने बताया कि कल्याणी स्थित प्लांट की सुरक्षा व्यवस्था काफी दुरुस्त है. सुरक्षा के लिये प्रति महीने यहां मॉक ड्रिल किये जाते हैं. इतना ही नहीं इस प्लांट का योगदान सामाजिक कार्यो में भी है. इन कार्यों में कई जरूरत मंद स्कूलों में शौचालय, कंप्यूटर रूम की व्यवस्था करना, मुफ्त हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन करना शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें