Advertisement
39 करोड़ के ड्रग्स के साथ पांच चाइनीज गिरफ्तार
कोलकाता : दमदम रेलवे राजकीय पुलिस ने शुक्रवार रात कोलकाता स्टेशन से 39 करोड़ रुपये के ड्रग्स ‘इनस्टेमिना’ के साथ पांच विदेशी तस्करों को गिरफ्तार किया है. सभी तस्कर चीन के नागरिक हैं. उनके पास से 198.5 किलो ड्रग्स बरामद जब्त हुआ, जिसे उन्होंने सात काले रंग के ट्रॉली बैगों में छिपाकर रखा था. पांचों […]
कोलकाता : दमदम रेलवे राजकीय पुलिस ने शुक्रवार रात कोलकाता स्टेशन से 39 करोड़ रुपये के ड्रग्स ‘इनस्टेमिना’ के साथ पांच विदेशी तस्करों को गिरफ्तार किया है. सभी तस्कर चीन के नागरिक हैं. उनके पास से 198.5 किलो ड्रग्स बरामद जब्त हुआ, जिसे उन्होंने सात काले रंग के ट्रॉली बैगों में छिपाकर रखा था. पांचों तस्कर रात 9.45 बजे 13114 डाउन लालगोला-कोलकाता हजारदुआरी एक्सप्रेस से कोलकाता स्टेशन पहुंचे.
उनके पास से ड्रग्स के साथ-साथ 11 मोबाइल फोन, पांच पोस्टपोर्ट, भारतीय और विदेशी बैंकों के 60 डेबिट कार्ड, भारत व चीन के सिम कार्ड के अलावा दस्तावेज भी बरामद किये गये हैं. आरोपियों को शनिवार को अलीपुर कोर्ट में पेश किया गया.उधर, घटना की गंभीरता को देखते हुए राज्य सरकार ने मामले की सीआइडी जांच के आदेश दिये हैं. जीआरपी सूत्रों का कहना है कि कि इस प्रकार का ड्रग्स पहली बार कोलकाता में पकड़ा गया है.
तो क्या चीन बन गया है ड्रग्स तस्करों का नया ठिकाना !
शनिवार को ही सीआइडी अधिकारियों ने मामले को अपने हाथों में लेते हुए पांचों आरोपियों से पूछताछ कर रही है. हालांकि पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस तरह के नशीले पदार्थ बांग्लादेश व पाकिस्तान से ही आते थे, लेकिन इस बार नशीले पदार्थ की इतनी बड़ी खेप के साथ चाइनीज तस्करों का पकड़ा जाना, इस ओर इशारा करता है कि तस्कर अब अपना ठिकाना चीन को तो नहीं बना रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement