27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जादवपुर विश्वविद्यालय से मिला डेंगू का लार्वा

कोलकाता : जादवपुर विश्व विद्यालय परिसर से एक बार फिर डेंगू मच्छर के लार्वा मिले हैं. कोलकाता नगर निगम के मेयर परिषद सदस्य अतिन घोष के नेतृत्व में अभियान चला कर डेंगू का लार्वा बरामद किया गया है. श्री घोष ने बताया कि कॉलेज के कई जगहों से एडिस मच्छर के लार्वा को बरामद किया […]

कोलकाता : जादवपुर विश्व विद्यालय परिसर से एक बार फिर डेंगू मच्छर के लार्वा मिले हैं. कोलकाता नगर निगम के मेयर परिषद सदस्य अतिन घोष के नेतृत्व में अभियान चला कर डेंगू का लार्वा बरामद किया गया है. श्री घोष ने बताया कि कॉलेज के कई जगहों से एडिस मच्छर के लार्वा को बरामद किया गया है.
विदित हो कि गत वर्ष भी विश्वविद्यालय परिसर से डेंगू के लार्वा को बरामद किया गया था. इस विषय में श्री घोष ने कहा कि गत वर्ष कि तुलना में इस साल यहां काफी सुधार हुआ है. साफ सफाई पर ध्यान दिया जा रहा है. निगम के ठोक कचरा विभाग द्वारा यहां से 25 लॉरी कचरा निकाला गया है. उन्होंने कहा कि विश्व विद्यालय के दो ऑडिटोरियम, ग्राउंड सुपर वाइजर के कार्यालय के पास एडिस लार्वा के मच्छर को बरामद किया गया है.
टीचर क्वार्टर के पास जमे गंदगी को साफ किया गया है. उन्होंने निगम के बोरो रैपिड एक्शन टीम को सचेत रहने को कहा गया, ताकि कॉलेज में साफ-सफाई पर ध्यान दिया जाया. साफ-सफाई पर ध्यान रखने के लिए विश्व विद्यालय प्रबंधन को कलकत्ता विश्व विद्यालय की तर्ज पर कमेटी गठन करने को कहा गया है. इस कमेटी में प्रबंधन के अलावा छात्र- छात्राओं‍ को लेकर कमेटी को गठन किये जाने की सलाह दी गयी है. हमारे इस प्रस्ताव को प्रबंधन ने ग्रहण किया है. 97 नंबर वार्ड के सीपीडब्ल्यू क्वार्टर में भी अभियान चलाया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें