Advertisement
पक्षी पकड़ने गये तीन किशोर लापता
हल्दिया : मोहल्ले के तीन दोस्त रविवार को पक्षी पकड़ने घर के करीब बगीचे में गये थे. इसके बाद से वे नहीं लौटे. घटना पूर्व मेदिनीपुर के पांसकुड़ा के नाकासी किशोरचक ग्राम की है. पांसकुड़ा थाने में किशोरों के घरवालों ने लापता होने की शिकायत दर्ज करायी है. लापता हुए तीन किशोर में शेख सकीरुल […]
हल्दिया : मोहल्ले के तीन दोस्त रविवार को पक्षी पकड़ने घर के करीब बगीचे में गये थे. इसके बाद से वे नहीं लौटे. घटना पूर्व मेदिनीपुर के पांसकुड़ा के नाकासी किशोरचक ग्राम की है. पांसकुड़ा थाने में किशोरों के घरवालों ने लापता होने की शिकायत दर्ज करायी है.
लापता हुए तीन किशोर में शेख सकीरुल मल्लिक सातवीं में पढ़ता है, जबकि समिरुल गायेन पांचवीं और ताज्जब अली चौथी कक्षा का छात्र है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक तीनों पक्षी पकड़ने के नाम पर रविवार सुबह घर से निकले थे. शाम होने पर भी जब वह घर नहीं लौटे, तो घरवाले चिंतित हुए. खोजबीन करने पर भी वह नहीं मिले. बाद में थाने में इस संबंध में शिकायत दर्ज करायी गयी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement