28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बांकुड़ा : प्रभात खबर ने किया प्रतिभा का सम्मान

बांकुड़ा : आइआरएस की रिपोर्ट 2017 के आधार पर देश में एक करोड़ 35 लाख पाठकों के साथ सभी भाषाओं में दसवां और हिंदी में छठा सबसे अधिक प्रसारित अखबार प्रभात खबर ने "लगन के परिणाम को सम्मान का तिलक, सफल हुए विद्यार्थी समाज का बढ़ा गौरव" नारे के साथ अपने सामाजिक दायित्वों के निर्वहन […]

बांकुड़ा : आइआरएस की रिपोर्ट 2017 के आधार पर देश में एक करोड़ 35 लाख पाठकों के साथ सभी भाषाओं में दसवां और हिंदी में छठा सबसे अधिक प्रसारित अखबार प्रभात खबर ने "लगन के परिणाम को सम्मान का तिलक, सफल हुए विद्यार्थी समाज का बढ़ा गौरव" नारे के साथ अपने सामाजिक दायित्वों के निर्वहन के लिये गुरूवार को बांकुड़ा शहर के रविन्द्र भवन में गुरुवार को द्वितीय वर्ष "प्रतिभा सम्मान" कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम में जिले में स्थित सीबीएसई, आईसीएसई और पश्चिम बंगाल बोर्ड अंतर्गत कुल 26 माध्यमिक व उच्च माध्यमिक स्कूलों के 162 छात्रों को सम्मानित किया गया.
इसमें सभी स्कूलों से माध्यमिक के टॉपर तीन और उच्च माध्यमिक में विज्ञान, कला और वाणिज्य संकाय से टॉपर तीन-तीन विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया. इसके अलावा शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले जिले के पांच शिक्षकों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया. टॉपर छात्रों को आगामी दिनों में भी टॉपर बने रहने की धारावाहिकता को बरकरार रखने का उत्साह बढ़ाना कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है.
इसके साथ ही जो बच्चे इस मंच पर सम्मानित नहीं हो सके, उन्हें आगामी दिनों में यह सम्मान हासिल करने के लिए प्रेरित करना भी कार्यक्रम का मकसद है. कार्यक्रम का उद्घाटन ‘प्रभात खबर’ के प्रबंध निदेशक कमल किशोर गोयनका, बाजोरिया ग्रुप के निदेशक विष्णु बाजोरिया, समाजसेवी प्रेम कुमार मुरारका, बालाजी फैशन के मालिक राजकुमार सुरेखा, प्रभात खबर के स्थानीय संपादक तारकेश्वर मिश्रा, अखबार के स्टेट बिजनेस हेड सुशील सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया.
प्रभात खबर के प्रबंध निदेशक कमल किशोर गोयनका ने कहा कि माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक परीक्षा में बांकुड़ा जिले के छात्रों का परिणाम राज्य में अव्वल रहता है. प्रभात खबर का यह सम्मान समारोह कार्यक्रम जिले के परिणाम को और भी बेहतर करने की दिशा में एक छोटा-सा प्रयास है.
प्रभात खबर के अनेकों फ्लैगशिप कार्यक्रमों में से यह सम्मान समारोह का कार्यक्रम प्रमुख है. पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार इन तीन राज्यों के 70 जिलों में इस कार्यक्रम के जरिये कुल 35 हजार छात्र-छात्राओं को प्रतिवर्ष सम्मानित किया जाता है.
बांकुड़ा के होने के कारण श्री गोयनका ने बचपन की कुछ पुरानी यादों को ताजा करते हुए अखबार के विषय में कहा कि आईआरएस 2017 की रिपोर्ट के आधार पर आनंदबाजार, टेलीग्राफ, टाइम्स ऑफ इंडिया इन सभी अखबारों से प्रभात खबर के पाठकों की संख्या ज्यादा है. यह देश में सभी भाषाओं में निकलने वाले अखबारों में दसवां और हिंदी में छठा सबसे ज्यादा प्रसारित होने वाला अखबार है.
अपने परिणाम से जिले का नाम रोशन करने वाले छात्रों का उन्होंने धन्यवाद देते हुये कहा कि जीवन में माता-पिता और शिक्षक का कर्ज कभी नहीं चुकाया जा सकता है. आज आप जो भी है, सब उनके त्याग और परिश्रम का नतीजा है. इसलिए हमेशा उनका सम्मान करें. उन्होंने घोषणा की कि अगले वर्ष से छात्रों के साथ-साथ शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर सेवा प्रदान करने वाले शिक्षकों को भी प्रभात खबर सम्मानित करेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें