मालदा : मालदा जिले के वैष्णनगर थाना क्षेत्र में कुछ दिनों पहले जमीन कब्जे को लेकर एक महिला के साथ मारपीट की गयी. पीड़िता ने इसकी शिकाय स्थानीय थाना पुलिस से की. लेकिन पुलिस ने पीड़िता की बातों को अनसूनी करते हुए आरोपियों का पक्ष लिया. महिला ने आरोप लगाया है कि एक एएसआई ने उल्टे मामले में फंसाने की कोशिश की. जिससे परेशान होकर सोमवार को पुलिस अधीक्षक से मिलकर न्याय की गुहार लगायी.
घटना के बारे में प्राप्त जानकारी के अनुसार बैष्णवनगर थाना क्षेत्र के कुंभीरा गांव में महिला पारूल मंडल के जमीन पर तीन लोगों ने कब्जा करने की कोशिश की. विरोध करने पर पीड़िता के साथ मारपीट की गयी. घटना के बाद पीड़िता ने कुंभीरा पुलिस आउटपोस्ट में शिकायत दर्ज करवाने गयी. आरोप है कि उस दौरान पुलिस ने शिकायत लेने से इंकार कर दिया. पीड़िता ने आरोप लगाया है कि आरोपियों से मिलीभगत कर आउटपोस्ट का एक एएसआई पीड़िता को झूठे मामले में फंसाने की कोशिश कर रहा है.
जमीन कब्जे का आरोप आशुतोष मंडल, शिखा मंडल एवं सिद्धार्थ मंडल के खिलाफ लगा है. महिला को घायलावस्था में मालदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया. तीन दिनों तक इलाज के बाद उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी. इसके बाद वह कुंभीरा पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाने गयी. आरोप है कि वहां शिकायत नहीं ली गयी. फिर महिला ने 13 जून को रजिस्ट्री के द्वारा शिकायत भेजा. इधर आरोपी लगातार महिला व उसके परिवार वालों को जान से मारने की धमकी दे रहा है. जिससे वे लोग घर छोड़ चुके है.
बदमाशों के आंतक से महिला घर-परिवार छोड़कर पुलिस अधीक्षक के शरण में पहुंचीं. सोमवार को अधिवक्ता मृत्युंजय दास के साथ महिला पारुल मंडल ने पुलिस अधीक्षक व जिला शासक के पास शिकायत दर्ज करवायी. महिला के अधिवक्ता ने बताया कि पारूल मंडल की जिन लोगों ने पिटाई की है. पुलिस उन्हें गिरफ्तार नहीं कर रही है. वे लोग लगातार महिला को जान से मारने की धमकी दे रहे है. मामले की जानकारी जिला पुलिस व प्रशासन को दी गयी. उन्होंने बताया कि प्रशासन की ओर से मामले की छानबीन का आश्वासन दिया गया है.