Advertisement
कोलकाता : ड्रग्स की तस्करी रोकने के लिए कड़े कानून की जरूरत: गृह राज्य मंत्री
कोलकाता : विदेशों से ड्रग्स की तस्करी रोकने के अलावा हिन्दुस्तान में गांजा और अफीन जैसी खेती पर रोक लगाने के लिए केंद्र सरकार काफी तत्पर है और वह इस दिशा में और कड़े कानून की जरूरत महसूस कर रही है. जल्द ही इस दिशा में काम को अंजाम देते हुए कड़ा कानून बनाया जाएगा. […]
कोलकाता : विदेशों से ड्रग्स की तस्करी रोकने के अलावा हिन्दुस्तान में गांजा और अफीन जैसी खेती पर रोक लगाने के लिए केंद्र सरकार काफी तत्पर है और वह इस दिशा में और कड़े कानून की जरूरत महसूस कर रही है.
जल्द ही इस दिशा में काम को अंजाम देते हुए कड़ा कानून बनाया जाएगा. यह बात पत्रकारों के साथ बातचीत में केंद्रीय गृहराज मंत्री हंसराज अहीर ने कोलकाता में कही. श्री अहीर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की ओर से आयोजित पूर्वी जोन की एक बैठक में हिस्सा लेने आये थे. इसमें पुर्वोत्तर के विभिन्न राज्यों के प्रतिनिधि सीआरपीएफ , ईडी और अन्य केंद्रीय संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. बैठक में विदेशों से आ रहे मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने की दिशा में और सख्ती बरतने की बात कही गयी.
बैठक के बाद उन्होने कहा कि विदेशों से आ रहे मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए वर्तमान कानून में संसोधन के साथ और कड़ा कानून बनाने की जरूरत है. भारत में मुख्य रूप से नेपाल, बांग्लादेश और मयनमार जैसे पड़ोसी देशों से मादक पदार्थों की तस्करी होती है. इसमें मयनमार अव्वल है.
वहां से टैबलेट, तरल और अत्यधिक नुकसानदेह मादक पदार्थ भारत आता है. इसको रोकने के लिए नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो को और अधीक जिम्मेवारी दिया जा रहा है. इसके अलावा बंगाल बिहार और ओडिशा जैसे प्रदेशों में जहां मादक पदार्थों की खेती होती वहां और सक्रियता से निगरानी करने की जरूरत बताई गयी.
इसके लिए मालदा, मुर्शिदाबाद, समेत अन्य जिलों में ड्रोन के मार्फत निगरानी करने की जरूरत बताई गयी. इसके अलावा नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के अधिकारी जहां सुरक्षा की कमी महसूस करते हैं वहां उनको बीएसएफ और स्थानीय पुलिस की सहायता लेने की बात कही गयी और सभी विभागों में सामंज्य बढ़ाने की जरूरत पर बल दिया गया .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement