21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ईद की सरकारी छुट्टी का नकली विज्ञप्ति वायरल मामला, गिरीश पार्क के व्यक्ति को पूछताछ के लिए लालबाजार बुलाया

प्रथम चरण में एक-एक कर 15 से ज्यादा लोगों को लालबाजार भेज रहा है नोटिस इस फेक छुट्टी की विज्ञप्ति सबसे पहले कहां से भेजी गयी, यह जानने के लिए व्हाट्सएेप व फेसबुक से लालबाजार ने मांगी जानकारी कोलकाता : ईद को लेकर सरकारी छुट्टी की नकली विज्ञप्ति सोशल मीडिया में वायरल करने के मामले […]

प्रथम चरण में एक-एक कर 15 से ज्यादा लोगों को लालबाजार भेज रहा है नोटिस
इस फेक छुट्टी की विज्ञप्ति सबसे पहले कहां से भेजी गयी, यह जानने के लिए व्हाट्सएेप व फेसबुक से लालबाजार ने मांगी जानकारी
कोलकाता : ईद को लेकर सरकारी छुट्टी की नकली विज्ञप्ति सोशल मीडिया में वायरल करने के मामले की जांच शुरू करते हुए लालबाजार के साइबर थाने की पुलिस ने लोगों को नोटिस भेजना शुरू कर दिया है. प्रथम चरण में 15 से ज्यादा लोगों को नोटिस भेजा गया है. शुरुआती नोटिस गिरीश पार्क के मुक्ताराम बाबू स्ट्रीट के निवासी विजय शंकर पांडेय को भेजा गया है. उन्हें एक-दो दिन में लालबाजार के साइबर थाने में पूछताछ के लिए बुलाया गया है.
क्या कहती है पुलिस : इस मामले में कोलकाता पुलिस के संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) प्रवीण त्रिपाठी ने बताया कि प्राथमिक जांच में पता चला है कि विजय शंकर पांडेय ने व्हाट्सऐप में यह फर्जी सरकारी विज्ञप्ति सिर्फ दूसरे ग्रुप में फॉरवर्ड ही नहीं किया, बल्कि उसके साथ कुछ कॉमेंट्स भी किये थे.
इसमें काफी आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया गया था. इस जानकारी के बाद उन्हें लालबाजार में बुलाकर पूछताछ की जरूरत है. इस फर्जी विज्ञप्ति की कॉपी उन्हें कहां से मिली और इस नोटिस की सच्चाई की जांच किये बिना उन्होंने इसमें अपना कॉमेंट लिखकर दूसरे ग्रुप में भेजकर दूसरों को भी भ्रमित करने की कोशिश की. इसलिए उनसे पूछताछ जरूरी है.
दूसरी तरफ यह विज्ञप्ति सबसे पहले कहां से भेजी गयी, इसका पता लगाने के लिए व्हाट्सएेप व फेसबुक को लालबाजार की तरफ से पत्र भेजकर जानकारी मांगी गयी है. वहां से जवाब मिलने पर पुलिस प्रमुख आरोपी का पता लगाकर आगे की कार्रवाई करेगी. गौरतलब है कि ईद को लेकर राज्य सरकार की तरफ से चार दिनों की छुट्टी को लेकर एक फर्जी सरकारी विज्ञप्ति सोशल मीडिया में वायरल हुई थी. लालबाजार के साइबर थाने की पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें