Advertisement
दिलचंद का दिल लैबोरेटरी में, परिवार ने बीमार दिल को देखने से किया इनकार
कोलकाता : अध्ययन की सुविधा के लिए अब तक अस्पताल में मानव मस्तिष्क सह अन्य अंग संग्रह कर रखा जाता रहा है, लेकिन अब हार्ट को संग्रहित किया जायेगा. यह पहल महानगर के फोर्टिस हॉस्पिटल की ओर से की गयी है. हाल में फोर्टिस को हृदय प्रत्यारोपण के क्षेत्र में मिली सफलता के मद्देनजर ने […]
कोलकाता : अध्ययन की सुविधा के लिए अब तक अस्पताल में मानव मस्तिष्क सह अन्य अंग संग्रह कर रखा जाता रहा है, लेकिन अब हार्ट को संग्रहित किया जायेगा. यह पहल महानगर के फोर्टिस हॉस्पिटल की ओर से की गयी है. हाल में फोर्टिस को हृदय प्रत्यारोपण के क्षेत्र में मिली सफलता के मद्देनजर ने यह फैसला लिया गया है. अस्पताल प्रबंधन इसे ऐतिहासिक पहल बता रहा है.
पहली बार झारखंड के देवघर स्थित सोनारायठाढ़ी निवासी दिलचंद सिंह के बीमार दिल को अस्पताल अपनी लैबोरेटरी में रखेगा. हार्ट को लैब में रखे जाने से पहले चिकित्सकों ने मरीज के परिजनों को इसे दिखाना चाहा, लेकिन परिवार का कोई भी सदस्य उसे देखने को इच्छुक नहीं था. मरीज के भाई उमेश ने कहा :
बीमार दिल को देख कर हम क्या करेंगे. अब मेरे भाई के शरीर में स्वस्थ दिल प्रत्यारोपित किया जा चुका है. ईश्वर से यही प्रार्थना है कि वह मेरे भाई को स्वस्थ रखें. उधर, दिलचंद की सेहत में लगातार सुधार हो रहा है. अब वह पहले की तरह चल फिर पा रहा है. उसे भोजन करने में भी कोई परेशानी नहीं हो रही है. अस्पताल प्रबंधन जल्द उसे छुट्टी दे सकता है.
शराब पीने का विरोध करने पर घर में तोड़फोड़, तीन घायल
हावड़ा. इलाके में खुलेआम शराब पीने का प्रतिवाद करने पर शराबियों ने घर में घुसकर तोड़फोड़ कर तीन लोगों की जमकर पिटाई कर दी. घटना बाली के निश्चंदा थाना अंतर्गत बामनडागा इलाके की है. इस मामले में अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.
जानकारी के अनुसार, स्थानीय लोग मैदान में खुलेआम शराब पीने आैर जुआ खेलने का विरोध कर रहे थे. लोगों ने इसकी शिकायत पुलिस से की थी. पिछले दिनों पुलिस ने दो शराबियों को गिरफ्तार भी किया था. इससे नाराज होकर बुधवार रात कुछ असामाजिक तत्वों ने ग्रामीणों के घर में तोड़फोड़ कर तीन लोगों को घायल कर दिया, जिसमें दो महिलाएं भी शामिल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement