24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परिवहन श्रमिक संगठन जून में करेगा सम्मेलन

कोलकाता: एटक समर्थित परिवहन श्रमिक संगठन कोलकाता टैक्सी ऑपरेटर्स यूनियन तथा कोलकाता मेटाडोर व मिनीडोर ऑपरेटर्स यूनियन ने परिवहन श्रमिकों पर हमले व बिगड़ी कानून व्यवस्था की स्थिति पर जून के पहले सप्ताह सम्मेलन बुलाने की घोषणा की है. प्रदेश एटक के सचिव व वरिष्ठ परिवहन श्रमिक नेता नवल किशोर श्रीवास्तव ने बताया कि कोलकाता […]

कोलकाता: एटक समर्थित परिवहन श्रमिक संगठन कोलकाता टैक्सी ऑपरेटर्स यूनियन तथा कोलकाता मेटाडोर व मिनीडोर ऑपरेटर्स यूनियन ने परिवहन श्रमिकों पर हमले व बिगड़ी कानून व्यवस्था की स्थिति पर जून के पहले सप्ताह सम्मेलन बुलाने की घोषणा की है.

प्रदेश एटक के सचिव व वरिष्ठ परिवहन श्रमिक नेता नवल किशोर श्रीवास्तव ने बताया कि कोलकाता में होनेवाले इस सम्मेलन में एटक के साथ-साथ विभिन्न श्रमिक संगठनों सीटू, एचएमएस, बीएमएस, इंटक तथा एआइसीसीटीयू के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहेंगे. उन्होंने कहा कि हाल में परिवहन श्रमिकों पर हमले बढ़े हैं. राज्य की कानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़ी है. श्रमिक अधिकारों का हनन जारी है. कोलकाता में मतदान के पूर्व तृणमूल समर्थित असामाजिक तत्वों ने उन पर हमला किया था. वह हमले में बुरी तरह घायल हुए थे, लेकिन वह इन हमलों से भयभीत होनेवाले नहीं हैं.

हमले का प्रतिकार लोकतांत्रिक ढंग से किया जायेगा. लाल बाजार अभियान से लेकर राज्यपाल से मिल कर ज्ञापन देने की रणनीति तय की जायेगी. उन्होंने कहा कि सम्मेलन में भविष्य के आंदोलन की रणनीति भी तय की जायेगी. उन्होंने कहा कि तृणमूल की धांधली की वजह से लोकसभा चुनाव का यह परिणाम आया है. मतदाताओं को स्वतंत्रता पूर्वक लोकतांत्रिक अधिकार का इस्तेमाल करने नहीं दिया गया. तृणमूल की ही वजह से सांप्रदायिक शक्ति भाजपा का बंगाल में अभ्युदय हो रहा है. भाजपा के मतों का प्रतिशत बढ़ना वामपंथी पार्टियों सहित सभी धर्मनिरपेक्ष पार्टियों के लिए नयी चुनौती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें