कोलकाता. लोकल ट्रेन के कोच की छत पर चढ़े एक व्यक्ति की हाइवोल्टेज बिजली के स्पर्श में आ जाने से घटनास्थल पर ही झुलसने से उसकी मौत हो गयी. घटना पार्क सर्कस से सियालदह स्टेशन की तरफ आ रही एक लोकल ट्रेन में मंगलवार सुबह सात बजे के करीब घटी. व्यक्ति की उम्र 35 वर्ष के करीब बतायी जा रही है. ट्रेन के सियालदह दक्षिण शाखा के प्लेटफॉर्म नंबर 10 में आने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
यात्रियों ने रेलवे पुलिस को जांच में बताया कि लोकल जैसे ही पार्क सर्कस स्टेशन स्टेशन में आकर रुकी, उसी समय ट्रेन के उपर बिजली के शॉकेट में सटे हुए एक व्यक्ति को देखा गया. उसका शरीर हाईवोल्टेज करेंट लगने से जल चुका था. वह व्यक्ति ट्रेन की छत में कैसे पहुंचा, इसकी जांच हो रही है. इस घटना के कारण सियालदह स्टेशन के 10 नंबर प्लेटफॉर्म में काफी देर के बाद स्थिति सामान्य हुई.