Advertisement
महेशतला विस सीट पर मतदान शांतिपूर्ण संपन्न
कोलकाता : केंद्रीय बलों की मौजूदगी में सोमवार को महेशतला विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. कुछ एक जगहों पर इवीएम में गड़बड़ी की शिकायतें मिलीं, जिसके कारण तय समय के बाद भी मतदान हुआ. चुनाव आयोग के अनुसार, 73 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.यह संख्या बढ़ […]
कोलकाता : केंद्रीय बलों की मौजूदगी में सोमवार को महेशतला विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. कुछ एक जगहों पर इवीएम में गड़बड़ी की शिकायतें मिलीं, जिसके कारण तय समय के बाद भी मतदान हुआ. चुनाव आयोग के अनुसार, 73 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.यह संख्या बढ़ सकती है, क्योंकि देर शाम तक कुछ केंद्र पर मतदान जारी था.
कुल दो लाख 86 हजार 758 मतदाताओं वाले इस केंद्र में तृणमूल कांग्रेस की विधायक कस्तूरी दास के निधन से उपचुनाव की जरूरत पड़ी है. तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार दुलाल दास ने शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न होने पर संतोष जाहिर करते हुए दावा किया है कि वह 50 हजार से भी ज्यादा मतों से जीतेंगे. उधर, वाममोर्चा के उम्मीदवार प्रभात चौधरी जीत के प्रति आश्वस्त हैं. भाजपा ने इस बार पूर्व आइपीएस अधिकारी सुजीत घोष को मैदान में उतारा है.
सुजीत घोष तृणमूल कांग्रेस और वाममोर्चा के उम्मीदवारों को कड़ी टक्कर दे रहे हैं. भाजपा के प्रदेश महासचिव प्रताप बनर्जी का दावा है कि जिस तरह से बड़ी संख्या में मतदाता बूथ तक पहुंचे हैं और लोगों को वोट देने का मौका मिला है उससे उनकी पार्टी की जीत पक्की है.
उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्रीय बल की मौजूदगी के कारण तृणमूल कांग्रेस के लोग बूथों के आसपास तो गड़बड़ी नहीं कर पाये लेकिन मुहल्लों में और भाजपा के कार्यकर्ताओं पर जुल्म ढाने में कोई कसर नहीं छोड़ा.
इसके बावजूद भाजपा के कार्यकर्ता मैदान में डटे रहे . लिहाजा भाजपा उम्मीदवार की जीत पक्की है. हालांकि महेशतला नगरपालिका के 27 नंबर वार्ड के तृणमूल पार्षद पीयूष दास ने आरोप लगाया कि कई जगहों पर इवीएम मशीन को खराब करके भाजपा उम्मीदवारों को मदद पहुंचायी गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement