कोलकाता: दक्षिण कोलकाता में पांच वर्षीय एक बच्ची से उसके पड़ोसी 12 वर्षीय लड़के ने कथित रुप से बलात्कार किया.पुलिस ने आज बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
लड़की के परिवार के सदस्यों की ओर से पुलिस में दर्ज करायी गई शिकायत के अनुसार घटना कल उस समय हुई गार्डेन रीच निवासी लड़की से उसके पड़ोसी लड़के ने कथित रुप से साझा स्नानघर में बलात्कार किया.
घटना प्रकाश में तब आयी जब लड़की ने अपने परिवार से सदस्यों से दर्द की शिकायत करते हुए पूरी घटना बतायी. इसके बाद इस संबंध में गार्डेन रीच पुलिस थाने में एक मामला दर्ज कराया गया. पीड़िता का चिकित्सकीय परीक्षण कराया गया है. डिप्टी कमिश्नर (बंदरगाह) वी सोलोमन ने कहा, ‘‘आरोपी को आज सुबह गिरफ्तार कर लिया गया. हमने जांच शुरु कर दी है.’’