Advertisement
गिरिजा देवी की सफलता में था दो पुरुषों का हाथ
कोलकाता : शास्त्रीय गायिका गिरिजा देवी की सफलता में उनके अपने कठिन परिश्रम के अलावा उनकी जिंदगी से जुड़े दो महत्वपूर्ण पुरुषों का भी काफी योगदान था. यह दोनों पुरुष कोई और नहीं बल्कि उनके पिता और पति थे. शास्त्रीय गायक देबप्रिय अधिकारी और सितार वादक समन्वय सरकार द्वारा उनके जीवन पर बनायी गयी डॉक्यूमेंट्री […]
कोलकाता : शास्त्रीय गायिका गिरिजा देवी की सफलता में उनके अपने कठिन परिश्रम के अलावा उनकी जिंदगी से जुड़े दो महत्वपूर्ण पुरुषों का भी काफी योगदान था. यह दोनों पुरुष कोई और नहीं बल्कि उनके पिता और पति थे. शास्त्रीय गायक देबप्रिय अधिकारी और सितार वादक समन्वय सरकार द्वारा उनके जीवन पर बनायी गयी डॉक्यूमेंट्री ‘ गिरिजा : ए लाइफ टाइम इन म्यूजिक ‘ में यह बात कही गयी है.
गिरिजा देवी के जीवन और उनके वक्त को दिखाने वाली इस फिल्म ने हाल में 65वें राष्ट्रीय पुरस्कारों में ‘कला और संस्कृति’ क्षेत्र की सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार जीता है. इसमें कहा गया कि जब भी वह कार्यक्रम में प्रस्तुति देने गयीं, वह अपने व्यवसायी पति मधुसूदन जैन के खिलाफ नहीं गयीं और परिवारिक मूल्यों के प्रति सदैव समर्पित रहीं.
यदि वह अपने एक कार्यक्रम के लिए जाती थीं और उनका दूसरा कार्यक्रम उसी स्थान पर दो दिन बाद होता था तो ऐसे में उनको वहां एक दिन से अधिक रुकने नहीं दिया जाता था. श्री अधिकारी ने कहा कि वह लौटकर आती थीं और फिर वापस जाती थीं, लेकिन वह कभी भी अपने पति के खिलाफ नहीं गयीं. उन्होंने बताया कि उनके पति संगीत कार्यक्रम का प्रबंध करते थे और इससे उन्हें अपने पेशे में आगे बढ़ने में मदद मिलती थी. उन्होंने बताया कि गिरिजा देवी के पिता भी चाहते थे कि वे बचपन से ही प्रख्यात गायकों से शास्त्रीय संगीत सीखें.
इस वृत्तचित्र के काफी बड़े हिस्से की शूटिंग बनारस में हुई है यहां उन्होंने अपने बचपन और अपनी जिंदगी का काफी वक्त गुजारा है. वृत्तचित्र में उनके पुराने कार्यक्रमों की कुछ महत्वपूर्ण फुटेज भी शामिल की गयी हैं. गौरतलब है कि गिरिजा देवी का निधन 24 अक्तूबर 2017 को हुआ. उनके निधन के करीब छह महीने बाद उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए दुलर्भ चित्रों की एक प्रदर्शनी ‘प्रणाम अप्पा ‘आयोजित की गयी जिसमें शास्त्रीय संगीत की प्रमुख हस्तियों उस्ताद अमजद अली खान, पंडित बिरजू महाराज, पंडित हरिप्रसाद चौरसिया, पंडित जसराज आदि ने गिरिजा देवी के बारे में अपने कुछ संस्मरण साझा किये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement