27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हावड़ा : 157 ग्राम पंचायत व 14 पंचायत समिति के लिए मतदान

हावड़ा : सोमवार को 157 ग्राम पंचायत आैर 14 पंचायत समिति के लिए होने जा रहे मतदान की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. सभी बूथों पर मतदानकर्मियों को भेजा जा चुका है. पुलिस बल को भी तैनात कर दिया गया है. चुनाव में ग्राम पंचायत की सीट में 5234 प्रत्याशी, पंचायत समिति सीट में […]

हावड़ा : सोमवार को 157 ग्राम पंचायत आैर 14 पंचायत समिति के लिए होने जा रहे मतदान की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. सभी बूथों पर मतदानकर्मियों को भेजा जा चुका है. पुलिस बल को भी तैनात कर दिया गया है. चुनाव में ग्राम पंचायत की सीट में 5234 प्रत्याशी, पंचायत समिति सीट में 1114 प्रत्याशी आैर जिला परिषद सीट में कुल 167 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमायें‍गे. 14 ब्लॉक में 13 हावड़ा ग्रामीण पुलिस के तहत है, जबकि सिटी पुलिस के अंतर्गत सिर्फ एक ब्लॉक है.
हावड़ा जिले में चुनावी आंकड़ा
ग्राम पंचायत में कुल सीट- 2431
पंचायत समिति में कुल सीट- 462
जिला परिषद में कुल सीट- 40
पोलिंग स्टेशन की कुल संख्या- 2881
मुख्य पोलिंग स्टेशन- 2854
सहायक पोलिंग स्टेशन-27
मतदाताओं की संख्या-25,01,589
पुरुष मतदाता- 12,92,092
महिला मतदाता- 12, 09,451
अन्य मतदाता- 46
पंचायत सीट में कुल प्रत्याशी- 5234
पंचायत समिति सीट में प्रत्याशी- 1114
जिला परिषद सीट में प्रत्याशी-167
हावड़ा पुलिस कमिश्नेरट के अंतर्गत ब्लाॅक -1 (बाली-जगाछा)
हावड़ा ग्रामीण पुलिस के ब्लाॅक- 13
कमिश्नेरट के तहत पोलिंग स्टेशन- 166
ग्रामीण पुलिस के पोलिंग स्टेशन- 2715
मतगणना केंद्र की संख्या- 14

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें