Advertisement
मालदा में फूटा लोगों का गुस्सा, दुष्कर्म के आरोपी के घर लगायी आग
मालदा : तीन दिन से लापता एक बच्ची का खून से लथपथ शव मिला है. घटना इंगलिशबाजार थाने के निमासराई इलाके की है. मृत शिशु का नाम जाइनास सिद्दिका (4) है. बुधवार भोर में उसका शव रेल लाइन के किनारे पड़ा हुआ स्थानीय लोगों ने देखा. इसक बाद पुलिस को खबर दी गयी. पुलिस ने […]
मालदा : तीन दिन से लापता एक बच्ची का खून से लथपथ शव मिला है. घटना इंगलिशबाजार थाने के निमासराई इलाके की है. मृत शिशु का नाम जाइनास सिद्दिका (4) है. बुधवार भोर में उसका शव रेल लाइन के किनारे पड़ा हुआ स्थानीय लोगों ने देखा. इसक बाद पुलिस को खबर दी गयी. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
हत्या के संदेह में पुलिस ने बच्ची के एक पड़ोसी युवक विकी शेख (19) को गिरफ्तार किया है. विकी शेख का नाम सामने आते ही इलाके के लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. उन्होंने आरोपी के घर में आग लगा दी. पुलिस जिस समय आरोपी को जीप में बिठाकर थाने ले जा रही थी, उस समय निमासराई के स्थानीय लोगों ने उसे पुलिस की गाड़ी से खींचकर उसकी सामूहिक धुनाई का प्रयास किया. पुलिस किसी तरह उसे बचाकर ले गयी.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि उक्त बच्ची बीते रविवार से लापता थी. उसके लापता होने की शिकायत पिता ने सोमवार को इंगलिशबाजार थाने में दर्ज करायी. मृत बच्ची के पिता समीर शेख ने बताया कि विकी नशेड़ी है. उन्होंने उसे नशा छोड़ने की चेतावनी दी थी. इसके बाद उसने उन्हें देख लेने की धमकी दी थी. धमकी देने के दो दिन के अंदर ही उनकी बच्ची के लापता होने का मामला सामने आया.
पिता का आरोप है कि विकी ने ही उनकी बेटी की हत्या कर उसका शव रेल लाइन किनारे फेंका है.स्थानीय लोगों का आक्रोश देख आरोपी के परिजन घर छोड़कर भाग गये. इसके बाद उसके घर में आग लगा दी गयी. पुलिस सूत्रों ने बताया कि बच्ची के मुंह पर किसी भारी चीज से वार किया गया है. आरोपी और मृत बच्ची के परिवार के बीच पुराना विवाद था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement