Advertisement
नेशनल हेराल्ड मामले में जल्द जेल जायेंगे चिदंबरम : सुब्रमण्यम स्वामी
मुख्यमंत्री से मिलने नवान्न भवन पहुंचे सुब्रमण्यम स्वामी तारकेश्वर मंदिर के मुद्दे पर सीएम से की बातचीत कोलकाता. भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने मंगलवार को राज्य सचिवालय में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ बैठक के बाद संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि नेशनल हेराल्ड मामले में पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री पी चिदंबरम जेल में […]
मुख्यमंत्री से मिलने नवान्न भवन पहुंचे सुब्रमण्यम स्वामी
तारकेश्वर मंदिर के मुद्दे पर सीएम से की बातचीत
कोलकाता. भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने मंगलवार को राज्य सचिवालय में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ बैठक के बाद संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि नेशनल हेराल्ड मामले में पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री पी चिदंबरम जेल में होंगे. अब उनकी कोई दाल नहीं गलने वाली है.
कुछ दिनों के अंदर ही आप उनको जेल में देखेंगे. वहीं, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ हुई बैठक के संबंध में उन्होंने कहा कि उनके पास कई हिंदू संगठनों ने पत्र लिखा था और कहा था कि तारकेश्वर मंदिर के संचालन व्यवस्था में राज्य सरकार हस्तक्षेप कर रही है. वह मुख्यमंत्री से इसी सिलसिले में बातचीत करने आये थे.
तृणमूल कांग्रेस सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने उन्हें मुख्यमंत्री से मिल कर बात करने का सुझाव दिया था और उन्होंने ही सीएम से समय भी तय कराया था. बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आश्वस्त किया है कि तारकेश्वर मंदिर के संचालन में राज्य सरकार कोई हस्तक्षेप नहीं करेगी. मुख्यमंत्री से मिलने के बाद उनका संशय दूर हो गया है. मंदिर के लिए जो कमेटी अभी वहां है, वही उसका संचालन करेगी.
गौरतबल है कि कुछ हिंदुत्ववादी संगठनों से यह आरोप मिलने से चिंतित होकर स्वामी ने मंगलवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात की.
उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी ने उन्हें आश्वासन दिया है कि सरकार मंदिर के परिचालन में किसी तरह का हस्तक्षेप नहीं करेगी. पूजारियों की परिषद पहले की तरह ही मंदिर का संचालन करेगी. वहीं, मंदिर और आसपास के इलाके का सौंदर्यीकरण नगरपालिका व शहरी विकास विभाग करेगा. स्वामी ने कहा कि ममता बनर्जी ने उन्हें आश्वासन दिया है कि उनकी सरकार धर्मनिरपेक्ष है. सरकार किसी भी धर्म के कामकाज में न तो हस्तक्षेप करती हैं और न आगे करेगी.
मुख्यमंत्री के साथ किसी तरह के राजनीतिक मुद्दे पर बातचीत हुई है या नहीं, इस बारे में पूछे जाने पर स्वामी ने कहा कि वह भाजपा में हैं. इसके बावजूद तृणमूल के साथ उनका अच्छा रिश्ता है और वह तृणमूल के साथ लगातार संपर्क में रहते हैं.
उन्होंने ममता बनर्जी के साथ अपने बेहतर संपर्क का भी उल्लेख किया. उल्लेखनीय है कि जून 2017 में राज्य सरकार ने तारकेश्वर विकास पर्षद का गठन किया था. तारकेश्वर मंदिर और आसपास के इलाके को सजाने-संवारने के लिए सरकार ने बोर्ड को पांच करोड़ रुपया दिया था. इस बोर्ड का चेयरमैन राज्य के नगरपालिका व शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम को बनाया गया था. फिरहाद हकीम को बोर्ड का चेयरमैन बनाये जाने का फैसला हिंदुत्वादी संगठनों को पसंद नहीं आया था और वह इसका विरोध कर रहे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement